हर रोज़ अलग-अलग कंपनियां बाज़ार में अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। लेकिन फिर लोगों को सभी नए फीचर्स के साथ आने वाला मनपसंद बजट स्मार्टफोन नहीं मिल पाता। बाजार में इता कॉम्पिटिशन है कि हर रोज़ नए नए स्मार्टफोन आ रहे हैं लेकिन समझ नहीं आता कि कौन-सा स्मार्टफोन खरीदा जाए। तो आज हम आपके लिए लाए हैं पांच ऐसे स्मार्टफोन जिनकी कीमत 10 हज़ार रुपये से भी कम हैं और जो सभी नए फीचर्स के साथ आते हैं।
रियल मी 3
रियल मी 3 में 6.2 इंच का HD+ ड्यू ड्रॉप डिस्प्ले है जो MediaTek Helio P70 प्रोसेसर पर चलता है। फोन में डुअल बैक कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4,230 mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी भी दी गई है। रियल मी 3 की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है।
सैमसंग गैलेक्सी A10
फोन का वैरिएंट 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ आता है। माइक्रोएसडीकार्ड के ज़रिए फोन की स्टोरेज को 512 जीबी तक बढाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ए10 में 6.2 इंच की InFinity-V डिस्प्ले दी गई है। फोन में 3,400 mAh की बैटरी गई है और फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का बैक कैमेरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्लिपकार्ड से इसे सिर्फ 7,990 रुपये में काले और नीले रंगों में खरीदा जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एम10
सैमसंग गैलेक्सी एम10 में 6.2 इंच का HD+ इंफीनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Exynos 7870 प्रोसेसर है। फोन 2जीबी रैम+ 16जीबी स्टोरेज और 3जीबी रैम+3जीबी स्टोरेज के साथ मौजूद है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के 2 जीबी वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है और 3 जीबी वैरिएंट की कीमत 8,690 रुपये।
रेडमी 6 प्रो
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी के रेडमी 6 प्रो में 5.84 इंच का आईपीसी एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर चलता है। फोन में 12 और 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे दिए हैं। वहीं फ्रंट कैमरे की बात करें तो सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4,000 mAh मौजूद है। फोन के 3 जीबी रैम+32 जीबी वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है।
रेडमी नोट 7
रेडमी नोट 7 में 6.3 इंच की फुल HD+ स्क्रीन दी गई है। फोन के दो तरफ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम 660 प्रोसेसर पर चलता है। फोन 3जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के दो वैरिएंट में मौजूद है। माइक्रोएसडीकार्ड के ज़रिए फोन के स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है। फोन दो रियर बैक कैमरे हैं जिनमें 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं। फ्रंट कैमरे की बात करें तो सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 3 जीबी वैरिएंट को अमेज़न से 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें