देश में कोरोना महामारी का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत ने कई पहलुओं पर बेहतर प्रदर्शन किया है। इस बीच गुजरात के एक अधिकारी ने कहा है कि अगर वर्तमान के डबलिंग रेट, जो कि चार दिन है, पर गौर करें तो अहमदाबाद में मई तक कोरोना संक्रमण के केस आठ लाख तक पहुंच सकते हैं।
आपको बता दें कि गुजरात में सबसे अधिक अहमदाबाद में ही कोरोना के कुल 1638 पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें से 1459 एक्टिव मामले हैं साथ ही 105 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा अभी तक कुल 75 मरीजों की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है।
अहमदाबाद नगर निगम के कमिश्नर वियज नेहरा का कहना है, ‘कोरोना केस के डबल होने का दर अभी चार दिन है, उस हिसाब से 15 मई तक यहां 50 हजार केस और मई के अंत तक यह आंकड़ा आठ लाख के करीब चला जाएगा।’ उन्होंने यह भी कहा है कि हमारा लक्ष्य इसे आठ दिन करने का है। यह काफी कठिन है, क्योंकि कुछ ही देश इसमें सफल रहे हैँ।
Nothing like a Happy Patient giving a good review after successfull treatment and discharge from COVID-19 this will go a long way in boosting the morale of #coronawarriors at @civilhospamd @pkumarias @PS_HFWD_GUJ @JpShivahare @GujHFWDept @MoHFW_GUJARAT pic.twitter.com/Xb9y9WMtmP
— civilhospitalamdavad (@civilhospamd) April 21, 2020
उन्होंने बताया, ‘अमेरिका और यूरोप का डबलिंग रेट अभी चार दिन है। अभी तक सिर्फ दक्षिण कोरिया इसे आठ दिन कर पाया है। अगर हम यह करने में सफल होते हैं तो 15 मई तक यह दस हजार तक जाएगा और 31 मई तक 50 हजार तक।
उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से अहमदाबाद नगर निगम ने कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने की दिशा में कदम उठाया है, हमें पूरी उम्मीद है कि हम इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।
Attack on Arnab Goswami, journalist associated with @republic Tv is attack on freedom of speech and expression which has been guaranteed by the framers of our constitution. Congress is known for it since emergency days. I strongly condemn it. pic.twitter.com/GeGbkNYXOP
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) April 23, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।