सब-इंस्पेक्टर रंगे हाथों पकड़ा गया

सीबीआई की टीम ने दिल्ली पुलिस के एक SI को किया गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पुलिसकर्मी का नाम है विजय कुमार है. विजय कुमार को सीबीआई की टीम ने घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी पुलिसकर्मी ने शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपये बतौर घूस मांगे थे. बातचीत के बाद दो लाख रुपये के लेनदेन पर बात बनी थी. सीबीआई की टीम ने एक लाख 20 हजार रुपये लेते हुए एसआई को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. विजय ने गिरफ्तारी के वक्त भागने की भी कोशिश की थी लेकिन सीबीआई के अधिकारियों ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया.

सीबीआई की टीम ने आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार करने के बाद उसके गाजियाबाद स्थित आवास पर छापेमारी भी की. शिकायतकर्ता ने EDMC में अवैध कंस्ट्रक्शन करने वालों के खिलाफ शिकायत की थी. अवैध कंस्ट्रक्शन करने वाले जिस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की गई थी वह आरोपी पुलिसकर्मी का मित्र निकला. विजय कुमार ने बजाए उसपर कार्रवाई करने के शिकायत करने वाले युवक को ही धमकाना शुरू कर दिया.

शिकायतकर्ता ने बताया कि, विजय कुमार ने उसी को धमकाया था और कहा था कि वह फर्जी शिकायत करता है और उसके बदले में पैसे लेता है. सीबीआई फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts