मैनचेस्टर में बारिश रुक गई है, फिलहाल कवर नहीं हटाए गए हैं. 9 बजे तक बारिश रुक जाती है तो भारत को कोई नुकसान नहीं होगा और मैच वहीं से शुरू होगा. लेकिन बारिश के कारण मैच 9 बजे के बाद शुरू होता है तो भारत के लिए ओवर लगातार कम होते रहेंगे. ऐसी स्थिति में भारत चाहेगा कि मैच आज न होकर कल खेला जाए. क्योंकि अगर मैच कल तक के लिए रुकता है तो खेल वहीं से शुरू होगा जहां आज खत्म हुआ है.
India (IND) vs New Zealand (NZ) Live Score, ICC WC 2019 1st Semi Final: मैनचेस्टर में हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. बुमराह और भुवनेश्वर ने कसी हुई गेंदबाजी की. बुमराह ने अपने तीसरे ओवर में न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया और गप्टिल को 1 रन पर लौटा दिया. इसके बाद हेनरी और विलियमसन भी पवेलियन लौट गए. फिलहाल बारिश के कारण मैच रुका हुआ है. वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 8 बार भिड़ी हैं, जिसमें 4 बार न्यूजीलैंड और 3 बार भारत जीता है. एक मैच का नतीजा नहीं आया.