लापता होने के बाद निम्नतम स्तर पर पहुंच गए कंपनी के शेयर
नई दिल्ली। ‘कैफे कॉफी डे’ (CCD) फाउंडर वीजी सिद्धार्थ कर्नाटक (Karnataka) के मंगलुरु में नेत्रावती नदी के पास से लापता (Missing) हो गए हैं। वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ एक ब्रिज के पास अपनी कार (Car) से उतरे थे लेकिन जब वह वापस नहीं लौटे तो ड्राइवर (Driver) ने परिवार को सूचित किया। वहीं अब इस मामले में एक चुनकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल एक मछुआरे (Fisherman) का दावा है कि उसने करीब 7:30 बजे एक शख्स को नदी में कूदते देखा था। मछुआरे का कहना है कि यह आठवें पिलर के पास हुआ था। मछुआरे का कहना है कि वो अपनी बोट पर सवार था।
कैफे कॉफी डे के फाउंडर सिद्धार्थ के लापता होने के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयर बीएसई पर 20% टूटकर 153 रुपए के निम्नतम स्तर पर पहुंच गए। सिद्धार्थ द्वारा कर्मचारियों व निदेशक मंडल को लिखा पत्र सामने आया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘एक उद्यमी के तौर पर मैं असफल रहा, मैं लंबे समय तक लड़ा लेकिन आज मैं हार मान रहा हूं।’ उन्होंने पत्र में बताया कि ऋणदाता उनपर कर्ज चुकाने के लिए काफी दबाव डाल रहे थे। वहीं सिद्धार्थ के ड्राइवर ने पुलिस को बताया है कि सिद्धार्थ ने उसे सकलेशपुर पहुंचकर मंगलुरु जाने को कहा।