Big Breaking News
देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 5734 हो गई है. अब तक 166 लोगों की मौत हुई है. 472 ठीक हुए हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1135 हो गई है
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 20 हॉटस्पॉट को सील करने का फैसला किया गया है. दिल्ली में अब तक 669 मामले सामने आ चुके हैं और नौ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं उत्तर प्रदेश में 15 जिलों के हॉटस्पॉट्स को पूरी तरह से सील करने का फैसला किया है.
#WATCH Delhi Police makes announcement in Bengali Market amid lockdown, ‘Bengali Market area has been sealed. Strict legal action will be taken against violators. A list of phone numbers has been issued, you can order essential items on phone. It'll be delivered at your doorstep’ pic.twitter.com/dQmiwYWhWw
— ANI (@ANI) April 9, 2020
दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,517,095 पहुंच गई है, वहीं 88,441 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. दुनिया भर में इस बीमारी से अबतक 329,955 ठीक भी हुए हैं. दुनियाभर में सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई हैं. इटली में इस वायरस के चलते 17,669 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी खबरों के लिए बनें रहे आईडिया टीवी न्यूज के साथ
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।