Maruti suzuki S-Presso भारत में लॉन्च हो गई है। जैसा माना जा रहा था कि ये मारुति की सबसे सस्ती एसयूवी होगी, वैसा सामने भी आया है। मारुति एस प्रेसो की शुरुआती कीमत 3.69 लाख रुपये से शुरू है। यह अभी सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारी गई है।
मारुति एस प्रेसो 4 वेरियंट में उपलब्ध है, जिनमें Standard, LXI, VXI, and VXI+ शामिल हैं। कार में 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। मारुति की इस छोटी एसयूवी की टक्कर रेनॉ क्विड से होगी।
मारुति एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-presso) में 1.0 3-सिलेंडर बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। साइज की बात करें तो यह कार रेनो क्विड से ज्यादा ऊंची है, हालांकि लंबाई, चौड़ाई व्हीलबेस के मोर्चे पर यह क्विड से छोटी होगी। इस में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंट्रल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (ऑरेंज बैकलाइटिंग के साथ) जैसे फीचर मिलेंगे।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस गाड़ी में एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट, फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर जैसे फीचर मिलेंगे।