Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग की जाएगी। वहीं 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच राज्य में राजनीतिक उठापटक जारी है, जिसमें भ्रष्टाचार और महादेव बेटिंग ऐप की भी एंट्री हो चुकी है।
Chhattisgarh Assembly Election Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। वहीं 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम घोषित होने वाले हैं। इस बीच 90 विधानसभा सीटों वाली छत्तीसगढ़ में कौन सी पार्टी जीत दर्ज करेगी यह तो चुनाव के परिणाम आने के बाद ही तय हो पाएंगे। बता दें कि इंडिया टीवी सीएनएक्स द्वारा इस बाबत ओपिनियन पोल का आयोजन किया गया था। इस ओपिनियन पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भाजपा 38 (+23) और कांग्रेस कांग्रेस 50 (-18) सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। इस बीच सीएम भूपेश बघेल का नाम महादेव बेटिंग ऐप से जुड़ने लगा है, जिसपर शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कटाक्ष किया था।
भ्रष्टाचार पर सियासी जंग
महादेव बेटिंग ऐप मामले में भूपेश बघेल का नाम आने के बाद भाजपा लगातार भूपेश बघेल पर हमले कर रही है। शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने दुर्ग में एक रैली को संबोधित करते भूपेश बघेल पर महादेव बेटिंग ऐप को लेकर निशाना साधा था।
देश में मेरा कोई भी परिवारजन भूखा न सोए, इसलिए 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को भाजपा सरकार अब अगले पांच साल के लिए और बढ़ाएगी। pic.twitter.com/FAt9yhC85F
— Narendra Modi (@narendramodi) November 4, 2023
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें