दुर्ग: समाजसेवी माता-पिता का हत्यारा निकला बेटा

छत्तीसगढ़ पुलिस ने दुर्ग के प्रसिद्ध समाजसेवी रावलमल जैन और उनकी पत्नी सुरजी देवी के हत्यारे को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, दरअसल दोनों पति-पत्नी की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका बेटा ही है.

पुलिस के मुताबिक, चूंकि रावलमल ने अपनी सारी चल-अचल संपत्ति समाज सेवा के लिए नगपुरा तीर्थ ट्रस्ट को दान कर दी थी, इसीलिए उनका बेटा उनसे नाराज चल रहा था. जिस कमरे में रामलवल और उनकी पत्नी सोमवार की सुबह मृत पाए गए, ठीक उसके ऊपर वाले कमरे में उनका बेटा संदीप जैन रहता था.

शुरुआती जांच के दौरान तो संदीप ने गोली चलने की आवाज सुनाई देने से इनकार कर दिया था. संदीप की पत्नी मायके गई हुई थी. हालांकि घर में उनका 12 वर्षीय बेटा मौजूद था. घर में पांच गोलियां चलीं , लेकिन संदीप और उसके नाबालिग बेटे ने गोलियों के चलने से पूरी तरह अनभिज्ञता जाहिर की.

इसी के चलते पुलिस को शक हो गया था. घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे से हासिल फुटेज में भी बीती रात से लेकर सुबह तक कोई भी शख्स न तो घर के भीतर जाता हुआ दिखाई दिया और और न ही घर से बाहर निकलता.

सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस के शक को काफी हद तक पुख्ता कर दिया था. पुलिस को मृतक के के घर के पिछले हिस्से से एक रिवॉल्वर भी मिली. पुलिस ने जब रावलमल के बेटे से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया.

संदीप के मुताबिक उसने तड़के 5.0 बजे अपने पिता को उस वक्त गोली मारी, जब वह मुंह-हाथ धोकर बाथरूम से बाहर निकले. पहली गोली उनके गर्दन पर लगी और दूसरी माथे पर. गोली की आवाज सुनकर सुरजी देवी अपने बिस्तर से उठ गईं. उन्होंने अपने पति को फर्श पर गिरा देख चीख पुकार मचाई.

इसे देखकर संदीप ने अपनी मां पर भी गोली चला दी. संदीप ने उनके सिर पर दो गोलियां और दागीं, फिर अपने कमरे में चला गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने दोनों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया. देर शाम रावलमल और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. समाजसेवी रावलमल की अंत्येष्टि में मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.

संदीप को माता-पिता की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है. रावलमल जैन और उनकी पत्नी सुरजी देवी की चिता को आरोपी संदीप के नाबालिग बेटे ने मुखाग्नि दी .

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts