मुख्यमंत्री गुजरात: कॉंग्रेस विधायक कोरोना पीड़ित करता रहा मीटिंगे विजय रुपाणी से भी मिला

गुजरात (Gujarat) में कांग्रेस विधायक कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. विधायक ने मंगलवार सुबह ही राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) से मुलाकात की थी.

नई दिल्ली: गुजरात (Gujarat) में कांग्रेस विधायक कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. विधायक ने मंगलवार सुबह ही राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) से मुलाकात की थी. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और दो विधायकों से बैठक के कुछ घंटों बाद ही कांग्रेस के एक विधायको को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला (Imran Khedawala) को कुछ दिनों बुखारा था और उन्होंने अपना सैंपल जांच के लिए दे रखा था. जांच की रिपोर्ट आने ही वाली थी लेकिन वो बाहर निकल गए. विधायक को अभी गांधीनगर के एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह अस्पताल कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए सभी सुविधाओं से लैस है.

अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि विधायक के साथ कितने लोगों से सीट साझा किया था जिन्हें क्वारेंटाइन में भेजे जाने की जरूरत है. मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के वीडियो में यह देखा जा सकता है कि वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा खयाल रखा गया था और सभी विधायक और मंत्री कम से कम एक मीटर की दूरी पर बैठे थे. बता दें कि गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक 617 है, जबकि राज्य में 26 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. राहत वाली बात यह है कि 55 लोग इससे ठीक भी हुए हैं.

गुजरात के आंकड़ों से पता चला है कि लॉकडाउन से राज्य में वायरस का संक्रमण कम नहीं हुआ है. हालांकि अन्य राज्य लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने में कामयाब रहे हैं.  पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के साथ गुजरात में कोरोना संक्रमण की उच्चतम दर देखने को मिला, जहां लगभग दो दिनों में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो रही है.

बता दें कि भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 10815 हो गई है.  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 353 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1190 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि कोरोना से जंग को लेकर देश 3 मई तक लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन का पहला चरण आज पूरा हो रहा था, जिसे 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts