केंद्रीय मंत्री के मुताबिक इन कंपनियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए
नई दिल्ली। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से बनी संकटपूर्ण स्थिति में भारत को फायदा पहुंच सकता है। इस स्थिति में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां चीन से भारत में आना चाहतीं हैं। गडकरी ने एक मराठी समाचार चैनल से कहा कि भारत को इन कंपनियों को यहां आने के लिये सुविधायें उपलब्ध करानी चाहिये। मंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में कुछ अच्छी बातें भी हो रहीं हैं। चीन में काम कर रही कई कंपनियां अपनी औद्योगिक इकाई को भारत में लाने के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा, कि हमें इन कंपनियों को उचित सुविधायें उपलब्ध करानी चाहिये।
चीन के द्वारा कोरोना महामारी के जानकारी छुपाने और दूसरे देशों में बीमारी फैलने पर घटिया सामान की सप्लाई करने के खबरों के बाद अमेरिका सहित कई यूरोपीय देश चीन के खिलाफ एक जुट हो रहे हैं। जानकार मान रहे हैं कि चीन के खिलाफ बाकी देशों के साथ आने से कई कंपनियां चीन से आपना कामकाज समेट सकती हैं या फिर चीन में अपनी विस्तार योजनाओं से हाथ खींच सकती हैं। अगर ऐसा हुआ तो इसका भारत को काफी फायदा होने की उम्मीद है।
#LiveNow Interaction with Members of Confederation of Indian Footwear Industries https://t.co/CNmOYy5ae3
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) April 18, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।