बीजिंग: चीन ने बुधवार को उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान बातचीत और विचार-विमर्श के जरिए अपने मतभेद सुलझाने का प्रयास जारी रख सकते हैं. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि बीजिंग ने सीमा पार से गोलीबारी और भारतीय सेना के कमांडो द्वारा इस सप्ताह तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराने की खबरों पर गौर किया है. वह नियंत्रण रेखा पर तनाव के मौजूदा दौर पर टिप्पणी करने से बचीं. हालांकि, उन्होंने कहा कि दोनों देशों को क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिये प्रतिबद्ध रहना चाहिये.
हुआ ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘साझा पड़ोसी और भारत और पाकिस्तान के मित्र के रूप में हम उम्मीद करते हैं कि दोनों देश बातचीत और विचार-विमर्श के जरिये विवादों का सही तरीके से समाधान जारी रख सकते हैं और दक्षिण एशियाई क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिये संयुक्त रूप से प्रतिबद्ध रहेंगे.’’