ज्योतिरादित्य सिंधिया का ऐलान

अशोकनगर: कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि वह तब तक फूलों की माला नहीं पहनेंगे जब तक किसान विरोधी बीजेपीनीत मध्यप्रदेश सरकार को सत्ता से उखाड़ नहीं फेंकेंगे. अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के मीरकाबाद पंचायत में उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित किया . सिंधिया ने कहा, ‘बीजेपी की मध्यप्रदेश सरकार किसान विरोधी है एवं किसानों पर गोलियां चलवाती है. इसलिये मैंने प्रण लिया है कि जब तक बीजेपी की सरकार को प्रदेश से उखाड़ नहीं फेंकेंगे, तब तक मैं फूलों की माला नहीं पहनूंगा.’ मुंगावली सीट वरिष्ठ कांग्रेस विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेडा के निधन के बाद खाली हुई है और जल्द ही इस पर चुनाव होने की संभावना है.

‘चौहान अपने आप को जनता का पुजारी कहते हैं…’
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चौहान अपने आप को जनता का पुजारी कहते हैं पर पुजारी ही भगवान ( जनता) को जेल के अंदर डाल रहा है. इसलिए चौहान को सत्ता से बेदखल करना चाहिये. सिंधिया ने आरोप लगाया कि चौहान जनता को झूठे आश्वासन दे रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘अब जब आपके गांव में मुख्यमंत्री चौहान आये, तो आप उनसे कह देना कि हमको चंदा मामा चाहिये. वह आपको चंदा मामा लाने की भी हां भर देगें. इसलिये इनकी बातों में न आकर इनको एक पर्यटक की भांति खाली हाथ ही भेजना है.’

राहुल के बयान पर बीजेपी भड़की
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर मंगलवार को वाकयुद्ध शुरू हो गया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे बीजेपी के लिए जबरदस्त झटका बताया, जिसपर सत्तारूढ़ दल ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल भ्रम में हैं और हार को जीत मान रहे हैं.

सोमवार को आए चुनाव परिणाम में मामूली अंतर से गुजरात फतह करने को लेकर बीजेपी की प्रमुख सहयोगी शिवसेना ने भी उसपर हमला करते हुए कहा कि गुजरात मॉडल हिल गया है और यह राज्य के चुनावी नतीजे तानाशाही शासन में यकीन रखने वालों के लिए खतरे की घंटी है. राहुल ने भी मोदी के विकास के गुजरात मॉडल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह अच्छा प्रचार है लेकिन अंदर से खोखला है.

बीजेपी 100 सीटों के नीचे सिमटी
सोमवार को आए गुजरात चुनाव नतीजे में बीजेपी को इस बार 99 सीट मिली जबकि 2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को 115 सीट मिली थी. बीजेपी ने 1995 से लगातार छठी बार विधानसभा चुनाव जीता है. 1995 से ऐसा पहली बार हुआ है जब बीजेपी ने 100 से कम सीटें जीती हैं.

पिछली बार कांग्रेस को 61 सीटें मिली थी, इस बार 77
कांग्रेस को पिछली बार 61 सीट मिली थी जबकि इस बार राहुल गांधी के नेतृत्व में 77 सीटें हासिल कर पार्टी ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया. राहुल ने गुजरात चुनाव में मिली मामूली जीत में पार्टी का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता पर भी सवाल किए. उन्होंने कहा कि गुजरात के नतीजे से पता चलता है कि देश अब और मोदी की बातें नहीं सुन रहा.

राहुल बोले- मोदी की विश्वसनीयता पर सवाल उठे
कांग्रेस अध्यक्ष ने गुजरात के विकास मॉडल पर हमला करते हुए कहा, ‘मुझे वहां पता चला कि मोदीजी का जो माडल है, उसे गुजरात के लोग असल में मानते ही नहीं.’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधे हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि इन नतीजों से उनकी (मोदी) विश्वसनीयता पर सवाल उठे है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी को गुजरात में जबरदस्त झटका लगा है.

राहुल ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा, ‘तीन चार महीने पहले जब हम गुजरात गये थे तो कहा गया था कि कांग्रेस बीजेपी से नहीं लड़ सकती. तीन चार महीने में हमने ठोस काम किया. सिर्फ मैंने नहीं, एआईसीसी की टीम और गुजरात के लोगों ने भी. और आपने नतीजे देखे हैं. बीजेपी को गुजरात में जबरदस्त झटका लगा है.’

उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए अच्छा नतीजा है. ठीक है कि हम हार गये. यदि थोड़ा और ठीक करते तो जीत जाते.’ उन्होंने कहा, ‘मैं गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के लोगों को दिल से धन्यवाद देता हूं. चुनाव जीतने वालों को बधाई देता हूं.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मोदी जी की विश्वसनीयता पर बहुत बड़ा सवाल उठ गया है. उनके लिए यह बहुत मुश्किल होगा. वो जो कह रहे हैं. वह देश सुन नहीं रहा है, यह बात गुजरात ने दिखायी है. यह आपको आने वाले समय में बहुत आसानी से दिखेगा. मोदीजी ने भ्रष्टाचार की बात लगातार की. आपने राफेल के मामले में, जय शाह के मामले में एक शब्द भी नहीं बोला.’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts