भारत में कोरोना वायरस के मामले में पिछले कुछ समय से लागतार गिरावट देखने को मिल रही है, जो राहत की बात है। कोरोना वायरस के रोजोना मामलों पिछले 6 महीने में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट आई है। वायरस की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच आज करीब 6 महीने में पहली बार 16,375 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 गंटे में कोरोना वायरस के 16 हजार नए मामले सामने आए हैं और इसी दौरान करीब 200 लोगों की मौतें हुई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16375 नए मामले सामने आए हैं और 201 लोगों की मौतें हुई हैं। इस तरह से देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1,03,56,845 पहुंच गई है और इससे जान गंवाने वालों की संख्या 1,49,850 हो गई है। यहं ध्यान देने वाली बात है कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों की संख्या से काफी अधिक है। पिछले 24 घंटे में 29091 लोग ठीक भी हुए हैं।
हालांकि, राहत की बात है कि करोना के कुल मामलों में एक्टिव केसों की संख्या महज 231036 ही बची है जो सुकून की बात है। अब तक इस वायरस से 99,75,958 लोग ठीक हो चुके हैं। अगर इन आंकड़ों की तुलना सोमवार से करें तो भारत में एक दिन में कल 16,504 नए केस सामने आए थे और 214 लोगों की मौतें हुईं थीं।
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।
भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार चार जनवरी तक कुल 17,65,31,997 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 8,96,236 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।
LIVE : PM Shri @narendramodi dedicates Kochi-Mangaluru Natural Gas Pipeline to the nation. #UrjaAatmanirbharta https://t.co/FRJI81jhn7
— BJP (@BJP4India) January 5, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें