23 जून यानी मंगलवार की सुबह तक देश में 24 घंटों के भीतर कोविड-19 के 14,933 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमितों की तादाद 4,40,000 के पार पहुंच गई है. अब तक 2,48,190 लोग इस वायरस से उबर चुके हैं.
नई दिल्ली: Coronavirus Latest Updates: भारत में कोरोनावायरस की भयावहता इतनी बढ़ गई है कि यहां हर रोज इसे लेकर नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. 23 जून यानी मंगलवार की सुबह तक देश में 24 घंटों के भीतर कोविड-19 के 14,933 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमितों की तादाद 4,40,000 के पार पहुंच गई है. देश में अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,40,215 हो गई है. अब तक 2,48,190 लोग इस वायरस से उबर चुके हैं. वहीं, देश में अब तक 14,011 लोगों की मौत हो गई है. अगर बस पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में 14,933 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इन 24 घंटों में 312 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल देश में कोरोना का रिकवरी रेट 56.37% चल रहा है.
उधर, देश मे कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है. इस समय पॉजिटिविटी रेट 7.97 %है. 22 जून तक कोरोना के 71,37,716 सैंपल की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में यानी में 22 जून को 1,87,223 सैंपल की जांच हुई है.
अगर सबसे राज्यवार कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देखें तो सबसे ऊपर महाराष्ट्र का नंबर है. इसके बाद दिल्ली और तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया था कि घनी आबादी के बावजूद भारत में प्रति लाख व्यक्ति पर कोविड-19 के मामले दुनिया में सबसे कम हैं और ठीक होने की दर अब करीब 56 प्रतिशत पर पहुंच गई है. मंत्रालय ने WHO (World Health Organization) की 21 जून की 153वीं स्थिति रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि भारत में प्रति एक लाख आबादी पर कोरोनावायरस के 30.04 मामले हैं जबकि वैश्विक औसत तीन गुणा से भी अधिक 114.67 प्रतिशत हैं.
#OperationSamudraSetu: Indian Navy Ship (INS) Airavat arrived in Tuticorin (Tamil Nadu) today, carrying 198 Indian citizens who were stranded in Maldives. All the passengers were screened and their luggage was disinfected, upon arrival. pic.twitter.com/kY5tINE6Ne
— ANI (@ANI) June 23, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें