Big Breaking News
Live Updates: 24 घंटे में मिले 354 मामले, भारत में अब तक 4421 कोरोना संक्रमित, 5 लोगों की मौत
Partial lifting of ban; Hydrochloroquine & paracetamol to be restricted; depending on availability of stock after meeting domestic requirements,existing orders will be cleared; D/o PHARMA & MEA will decide on such allocations depending on humanitarian(COVID)situation etc: Sources pic.twitter.com/z0GvgutmpK
— ANI (@ANI) April 7, 2020
देश के विभिन्न अस्पतालों में 3,851 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, 381 लोगों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और एक व्यक्ति विदेश चला गया. कुल मामलों में 66 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4421 हो गई है. इनमें से 3981 एक्टिव केस हैं. 24 घंटे में कोरोना के 354 मामले सामने आए हैं. वहीं, 5 लोगों की मौत भी हुई है. अब तक 32म5 लोग कोरोना से ठीक हो चुकी है, जबकि कुल मिलाकर 114 लोगों की जान जा चुकी है.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।