देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों पर फिलहाल कंट्रोल होता नहीं दिख रहा है। इसके साथ ही इस घातक संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों पर फिलहाल कंट्रोल होता नहीं दिख रहा है। इसके साथ ही इस घातक संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में यानी कि शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 65,002 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अब कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25,26,192 हो गई है।
India is a peace-loving nation with all strength to protect its sovereignty & integrity. Our security forces at borders are alert with complete strength & force and we assure the nation that our borders are well protected & safe: SS Deswal, Director General of ITBP and BSF https://t.co/pqF3gizRHW pic.twitter.com/N9RA3Rjfmh
— ANI (@ANI) August 15, 2020
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान इस घातक वायरस ने देश में 996 लोगों की जान ली है। ऐसे में इस घातक वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 49,036 पर पहुंच गई है। हालांकि यह भी एक तथ्य है कि देश में कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौतों की दर दुनिया के औसत से काफी कम है और यह 2 प्रतिशत के भी नीचे आ गई है।
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 57,381 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब तक कुल 18,08,936 लोग इस घातक बीमारी को मात दे चुके हैं। देश में कोविड-19 के कुल ऐक्टिव मामलों की संख्या 6,68,220 है। वहीं, कोरोना वायरस से रिकवरी का रेट बढ़कर अब 71.60 प्रतिशत हो गया है। कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की पहचान के लिए देश में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में 2.85 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। शुक्रवार को देशभर में कुल 8,68,679 टेस्ट किए गए हैं।
दुनिया की बात करें कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2.13 करोड़ के पार पहुंच गई है। विश्व में इस वायरस के चलते अब तक 7.63 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1.41 करोड़ से ज्यादा लोग बीमारी को मात दे चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां 54.76 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.71 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। दूसरे नंबर पर ब्राजील है जहां 32.78 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 1.06 लाख से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 9.12 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 15.4 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 65,002 मामले सामने आए हैं और 996 मौतें हुई हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 25,26,193 हो गई है जिसमें 6,68,220 सक्रिय मामले,18,08,937 डिस्चार्ज / माइग्रेट और 49,036 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/TWmyBkEl7e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें