कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में इस वायरस की चपेट में आने से पिछले 24 घंटों के दौरान 507 लोगों की मौत हो गई है। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्यूर् कुओमो ने रविवार को ब्रीफिंग के दौरान यह जानकारी देते हुए कहा कि ताजा आंकड़ों रोजाना हो रही मृतकों की संख्या में कमी दर्शाते है।
इससे पहले रोजाना तक़रीबन 778 संक्रमितों की मौत हो रही थी। उन्होंने बताया कि अकेले न्यूयॉर्क में अबतक 13,869 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने यह भी बताया कि अस्तपाल में भर्ती मरीजों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गयी है। गवर्नर ने न्यूयॉर्क में रह रहे लोगों से सतर्क रहने, एक-दूसरे से दूरी बनाये रखने तथा हर कदम उठाने की अपील की ताकि शहर में नए मामलों में कमी आ सके।
न्यूयॉर्क में घातक कोरोना वायरस के अबतक 242000 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जी अमेरिका के किसी भी शहर में सबसे ज्यादा है।
Blood tests for coronavirus antibodies are seen as crucial to assess the reach of the pandemic, restart the U.S. economy and reintegrate society.
But the tests do not yet deliver: Some are misused. Results are off. The rollout is far short of the demand.https://t.co/duXvbQ5tZi
— The New York Times (@nytimes) April 19, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।