अबतक कुल 64 हजार 716 मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से करीब 45 हजार मौतें यूरोप में हुई हैं, जो इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है.
कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुई स्थिति से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शनिवार को विस्तृत बातचीत की.
These are Nurses, Doctors and paramedic staff treating #Corona virus patients. This is how their life is at risk but still they are treating patients of deadly disease corona virus. We must appreciate them.
Please,Kindly drop a word of prayer for health workers all over the world pic.twitter.com/DLh00xxE17— Dr.Arooba TariQ (@Official_Arooba) March 30, 2020
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी से दुनियाभर में करीब 65 हजार लोगों की मौत चुकी है, जिनमें लगभग तीन चौथाई मौतें केवल यूरोप में हुई हैं. इसके साथ ही विश्वभर में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 12 लाख के पार कर गई है. अबतक कुल 64 हजार 716 मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से करीब 45 हजार मौतें यूरोप में हुई हैं, जो इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है.
इन देशों में हुईं सबसे ज्यादा मौत
इटली में सबसे ज्यादा 15,362 मौतें हुई हैं, इसके बाद स्पेन में 11,947 मौतें, अमेरिका में 8,452 मौतें, फ्रांस में 7560 मौतें और ब्रिटेन में 4,313 मौतें हुई हैं. मौत के मामले में अमेरिका तीसरे नंबर पर है. इन देशों के अलावा ईरान में 3,452 और चीन में 3329 मौतें हुईं.
ब्रिटेन में अबतक 4313 लोगों की मौत हुई
ब्रिटेन में शनिवार को कोविड-19 से 708 और लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में कुल मृतकों की संख्या 4,313 हो गई, जबकि संक्रमितों लोगों की कुल संख्या 42,000 के करीब पहुंच गई. कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में शामिल ब्रिटेन में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में काफी अधिक इजाफा हुआ है.
पूरे यूरोप में कुल 6,03,778 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 43,146 मौतें हुई हैं। अमेरिका और कनाडा को मिलाकर 7,325 मौतों के साथ 2,90,219 मामले दर्ज किए गए हैं, एशिया में 1,15,730 मामले और 4,123 मौतें, पश्चिम एशिया में 70,731 मामले और 3,852 मौतें, लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई क्षेत्र में 27,713 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 885 मौतें हुई हैं। अफ्रीका में 332 मौतों के साथ 7,744 मामले दर्ज किए गए हैं और ओशिनिया में 33 मौतों के साथ 6,407 मामले सामने आए हैं।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।