वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 23,421 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 36 लाख को पार कर 36,05,783 हो गयी है।
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 494 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,14,744 पहुंच गयी है। इससे एक दिन पहले ब्राजील में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 5०,०32 नये मामले सामने आये थे और कोविड-19 के कारण 892 लोगों की मौत हुई थी। जबकि शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 3०,355 नये मामले सामने आये थे और कोविड-19 के कारण 1०54 लोगों की मौत हुई थी।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में ब्राजील (36.०5 लाख) पहले से ही अमेरिका (56.99 लाख) के बाद दूसरे स्थान पर है। कोरोना के कारण हुई मौतों की संख्या वाली सूची में भी ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है।
ब्राजील का सवार्िधक जनसंख्या वाला साओ पाउलो शहर कोरोना से बुरी तरह प्रभावित है और यहां अब तक 28 हजार से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। इसके बाद रियो डि जेनेरियो और सीएरा में भी कोरोना संक्रमण के सवार्िधक मामले हैं।ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 27 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो लगातार कोरोना वायरस को एक सामान्य फ्लू बताते आए हैं जिसके कारण उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है। श्री बोलसोनारो स्वयं भी कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक हुए हैं।
Sonia Gandhi & Rahul ji have shown what it means to sacrifice for greater good of people & party. It's now time to build consensus & consolidate. Our future is stronger when we’re united. Most party workers would like to see Rahul ji take over & lead party: Sachin Pilot, Congress pic.twitter.com/Z6XzHIZiwy
— ANI (@ANI) August 23, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें