कोरोना केस 24 घंटे में: -अब तक का सबसे ज्यादा 14000 मामला

नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये हैं. देशभर में पिछले 24 घंटे में 14 हजार से अधिक नये मरीज सामने आये हैं, जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 20 हजार के करीब पहुंच गयी है. राजधानी दिल्ली मे भी बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 2877 सामने आये हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार देश में 24 घंटे में 14052 नये मामले सामने आये हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 3752 और दिल्ली से 2877 केस दर्ज किए गये हैं. यह अब तक का रिकॉर्ड है. महाराष्ट्र में इसके साथ ही मरीजों की तादाद बढ़कर 1 लाख 20 हजार के करीब पहुंच गयी है, जबकि 5700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं. राज्य में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राजधानी मुंबई है.

दिल्ली में आंकड़ा 50 हजार के करीब- राजधानी दिल्ली में मरीजों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच चुकी है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में अब तक 49979 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं राजधानी में अभी तक लघभग 2000 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली सरकार की मानेंतो अब तक दिल्ली में 21 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ्य होकर वापस लौट चुके हैं.

तीन राज्यों में 50 फ़ीसदी से अधिक केस- भारत में तीन राज्यों में कोरोनावायरस के 50 फीसदी से अधिक मरीज संक्रमित मिले हैं. इन तीन राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली शामिल है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में जहां 94 हजार से अधिक केस हैं, वहीं तमिलनाडु में 36 हजार से अधिक और दिल्ली में 32 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं.

बता दें कि दुनियाभर में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 80 लाख के पार पहुंच गई है. दुनिया शीर्ष दस देशों में ही कोरोनावायरस के 50 लाख मरीज सामने आये हैं. हालांकि राहत की बात यह कि अब तक दुनियाभर में इस वायरस से तकरीबन 45 लाख मरीज ठीक होकर वापस लौट चुके हैं. बात भारत की करें तो रिकवरी रेट मामले में भारत दुनिया के टॉप टेन देशों में चौथे नंबर पर है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts