कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया में सबसे अधिक अमेरिका तबाह है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को स्वीकार किया कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने से और अधिक अमेरिकियों की मौत होगी। एबीसी न्यूज ने डोनाल्ड ट्रंप ने पूछा था कि क्या सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों को हटाने और ठप पड़ी इकॉनमी को फिर से खोलने से मृतकों का आंकड़ा बढ़ेगा, इस सवाल के जवाब में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘यह संभव है कि ऐसा कुछ होगा।’
For the constant criticism from the Do Nothing Democrats and their Fake News partners, here is the newest chart on our great testing “miracle" compared to other countries. Dems and LameStream Media should be proud of the USA, instead of always ripping us down! pic.twitter.com/8AwnPCNchF
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 5, 2020
डोनाल्ड ट्रंप ने एरिजोना के फीनिक्स स्थित हनीवेल कारखाने का दौरा किया। उन्होंने कहा कि अब अपने घरों या अपार्टमेंट में बंद नहीं होंगे। जब डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया है कि क्या कुछ और लोग कोरोना से बुरी तरह प्रभावित होंगे तो उन्होंने कहा कि हां, ऐसा सकता है कि मगर हमें अपना देश खोलना होगा।
बता दें कि अमेरिका में खतरनाक कोरोना वायरस से अब तक 70 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारों का मानना है कि इसी साल नवंबर में अमेरिका में चुनाव हैं, ऐसे में ट्रंप देश को खोलने की जरूरत महसूस कर रहे हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि व्हाइट हाउस कोरोना वायरस टास्क फोर्स के स्थान पर अर्थव्यवस्था खोलने वाले समूह का गठन करेगा। ट्रंप ने मंगलवार को कहा, ‘जहां तक, टास्क फोर्स का सवाल है उप राष्ट्रपति माइक पेंस और टास्क फोर्स ने बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन अब हम थोड़ा अलग तरह से देख रहे हैं। सुरक्षित ओपनिंग के लिये हमे अलग से एक समूह का गठन करना होगा।’
Happy #CincoDeMayo! The best taco bowls are made in Trump Tower Grill. I love Hispanics! https://t.co/ufoTeQd8yA pic.twitter.com/k01Mc6CuDI
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 5, 2016
ट्रंप ने कहा कि पेंस की अध्यक्षता वाली टास्क फोर्स ने स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर कोरोना वायरस की शुरुआत से देश का प्रभावी तरह मार्गदर्शन कर रही है। उन्होंने एबीसी न्यूज को बताया कि यह संभव है कि अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के फलस्वरुप कुछ मौतें होगी। उन्होंने कहा, ‘क्या चल रहा है, इस पर एक नजर रखे’। उन्होंने कहा, ‘लोग अपनी नौकरी खो रहे हैं। हमें इसे वापस लाना होगा, और यही हम कर रहे हैं।’