कोरोना महामारी ने प्रॉपर्टी कारोबार का बुरा हाल कर दिया है। मकान डॉट कॉम की सहयोगी कंपनी प्रॉपटाइगर के ताजा सर्वे में पता चला है कि तीन महीने में प्रॉपर्टी की बिक्री 79 फीसदी गिरी है। वहीं नए प्रोजेक्ट के लॉन्च में 81 फीसदी की कमी आई है। कंपनी ने देश के बड़े महानगरों और क्षेत्रों के बीच ये सर्वे किय है। इसमें में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली- एनसीआर यानि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद साथ ही मुंबई महाराष्ट्र क्षेत्र यानि मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और पुणे को शामिल किया गया था।
परिवार को FIR दर्ज करने में डेढ़ महीने इसलिए लगे क्योंकि परिवार शोक में था और मुंबई पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही थी। मुंबई पुलिस परिवार पर ये दबाव डाल रही थी कि आप बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस का नाम दें: विकास सिंह, सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील pic.twitter.com/a9vpVcuJXo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2020
सर्वे के मुताबिक साल 2019 में अप्रैल से जून महीने के दौरान जहां इन शहरों में 92,764 यूनिट बेची गईं वहीं इस साल अप्रैल से जून महीने के बीच महज 19,038 यूनिट ही बिक पाई हैं। बिक्री के मामले में अहमदाबाद 83 फीसदी, बैंगलौर में 73 फीसदी, दिल्ली एनसीआर में 81 फीसदी, चेन्नई में 70 फीसदी, हैदराबाद में 86 फीसदी, कोलकाता में 75 फीसदी, मुंबई महाराष्ट्र क्षेत्र में 84 फीसद और पुणे में 74 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
नए लॉन्च की बात की जाए तो साल 2019 के अप्रैल और जून महीन में 65,238 यूनिटों के मुकाबले इस साल 81 फीसदी गिरावट के साथ 65,238 यूनिट ही लॉन्च हो पाई हैं। यहां अहमदाबाद 43 फीसदी, बैंगलौर में 52 फीसदी, दिल्ली एनसीआर में 75 फीसदी, चेन्नई में 75 फीसदी, हैदराबाद में 61 फीसदी, कोलकाता में 94 फीसदी, मुंबई महाराष्ट्र क्षेत्र में 91 फीसद और पुणे में 92 फीसदी की कमी देखने को मिली है।
दाम में उछाल नहीं
प्रॉपर्टी के दाम की बात की जाए तो देश के कई हिस्से में ये पिछले साल जैसे ही हैं या फिर मामूली बढ़त ही देखने को मिली है। दिल्ली एनसीआर और मुंबई महाराष्ट्र क्षेत्र में दाम सिर्फ 1 फीसदी बढ़े हैं वहीं चेन्नई में कोई बढ़त नहीं देखी गई है। कोलकाता, बंगलौर में दाम 3 फीसदी तो पुणे में 2 फीसदी तक बढ़े हैं। सबसे ज्यादा बढ़त अहमदाबाद में 6 फीसदी और हैदराबाद में 7 फीसदी देखी गई है।
हालात बदलने का इंतजार
हालांकि महामारी के बावजूद भी देश में प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी लेने वालों की कमी नहीं है। कंपनी के ग्रुप सीओओ मणि रंगराजन ने बताया कि डिजिटल माध्यम के जरिए लोग बड़े पैमाने पर प्रॉपर्टी के बारे में जानकारियां इकट्ठा कर रहे हैं। घर खरीदारी की जानकारी लेने का आंकड़ा कोरोना के पहले के समय जैसा हो गया है लेकिन मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए अभी भी डील फाइनल नहीं कर रहे हैं।
Birds Eye View of RM’s Sortie in Rafale. This video was captured on October 08, 2019 in France. pic.twitter.com/XF7zPSpLKC
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) July 28, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें