देश मे कोरोना का कहर: से एक दिन में 2154 मामलों की पुष्टि

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले ने शनिवार को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़े ने टेंशन बढ़ा दी है। आईसीएमआर के मुताबिक शनिवार को कोरोना संक्रमण के एक दिन में 2154 मामलों की पुष्टि हुई है। आईसीएमआर ने बताया कि देश में अभी तक कुल 16,365 लोगों के कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 14,792 मामले हैं और इससे मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को बढ़ कर 488 हो गई।  इस आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 36 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 957 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि फिलहाल संक्रमण के 12,289 मामले हैं, जबकि 2,014 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है।

कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को सामने आए मामलों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से 328 केस आए। इसके बाद गुजरात से 280, दिल्ली से186, उत्तर प्रदेश से 125, राजस्थान से 122, मध्य प्रदेश से 92, तेलंगाना से 43, कर्नाटक से 25, केरल से 4, आंध्र प्रदेश से 31, पश्चिम बंगाल से 32 और पंजाब से 23  केस आए हैं।

आईसीएमआर के मुताबिक शनिवार तक 3 लाख 54 हजार 969 व्यक्तियों के 3 लाख 72 हजार 123 सैंपल की जांच की गई है। इनमें से 16,365 लोग भारत में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 1893 पहुंची
‘कोविड-19’ ने शनिवार को दिल्ली वालों की चिंता में एकाएक इजाफा कर दिया और इस वायरस के 186 नए मामलों के बाद राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1893 पर पहुंच गई। देश में कोरोना के मामलों में दूसरे स्थान पर बनी दिल्ली में पिछले तीन दिनों में कोरोना के कुल 148 मामले आए थे और उम्मीद बंधी थी मरकज के कारण संक्रमण प्रभावितों में बढ़ोतरी के बाद आने वाले दिनों में कमी आएगी किंतु आज आए मामलों से चिंता होना स्वाभाविक है। पिछले दो दिन में दिल्ली में हालांकि 10 पीड़तिों की भी मौत हो चुकी है और शनिवार को एक और संक्रमित की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 43 पर पहुंच गई है। इसके अलावा दिल्ली में आज 134 संक्रमितों को छुट्टी मिली और अब तक 207 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

अहमदाबाद में अकेले 239 मामले
गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 280 मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,376 हो गई है। आज आए कुल मामलों में से 239 अकेले अहमदाबाद के हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वायरस संक्रमण से शनिवार को 12 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 53 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में संक्रमण के 239 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है। शहर में अभी तक 862 लोगों के संक्रमित होने तथा 25 लोगों के संक्रमण से मरने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने कहा, ”इनमें से ज्यादातर मामले अहमदाबाद के हॉटस्पॉट्स से आए हैं। राज्य में अभी तक 88 लोग इलाज के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं।

देश के 15 राज्यों में कोरोना वायरस से संबंधित कुल आंकड़ा (स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार)
राज्य/केंद्रशासित प्रदेश कोविड-19 के पुष्ट मामलेकितने मरीज अब तक ठीककोविड-19 से मौत
महाराष्ट्र3323331201
दिल्ली17077242
मध्य प्रदेश13556969
तमिलनाडु132328315
गुजरात12728848
राजस्थान122918311
उत्तर प्रदेश9698614
तेलंगाना79118618
आंध्रप्रदेश6034215
केरल3962553
कर्नाटक3719213
जम्मू-कश्मीर328425
पश्चिम बंगाल2875510
हरियाणा225433
पंजाब2022713

47 जिलों में 28 दिन से कोई केस नहीं
देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर शाम चार बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, ”23 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के 47 जिलों में सकारात्मक रुख दिखा। कर्नाटक में कोडागू और पुदुचेरी में माहे नए जिले हैं, जिन्हें इस सूची में शामिल किया गया है। इन जिलों में पिछले 28 दिनों में नए मामले सामने नहीं आए हैं।
उन्होंने कहा कि 12 राज्यों में 22 नए जिलों में पिछले 14 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इन जिलों में बिहार में लखीसराय, भागलपुर और गोपालगंज, राजस्थान में उदयपुर और धौलपुर, जम्मू-कश्मीर में पुलवामा, हरियाणा में रोहतक और आंध्रप्रदेश में विशाखापत्तनम शामिल हैं। बिहार के पटना और पश्चिम बंगाल के नादिया और हरियाणा के पानीपत में पहले दो हफ्ते में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया था, लेकिन वहां संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

30% केस तबलीगी जमात से जुडे हुए
अग्रवाल ने बताया कि 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मरकज में हुए कार्यक्रम से जुड़े मामले हैं। तमिलनाडु में 84 फीसदी, तेलंगाना में 79 फीसदी, दिल्ली में 63 फीसदी, उत्तर प्रदेश 59 फीसदी और आंध्र प्रदेश से 61 फीसदी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, ”कोविड-19 के कुल 14,378 मामलों में से 4,291 मामले यानी 29.8 फीसदी तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं।” स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने यह भी कहा कि कुछ राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के मामले कम हैं, लेकिन वहां भी मरकज के कार्यक्रम से जुड़े मामले सामने आए हैं। उदाहरण के लिए अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का एकमात्र मामला मरकज में हुए कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है। इसी तरह असम में 35 में से 32 मामले और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 12 में से 10 मामले जमात के कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं।

देश में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर 3.3 फीसदी
देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की मृत्यु दर अब तक महज 3.3 प्रतिशत रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इनमें शून्य से 45 वर्ष तक के लोग 14.4 प्रतिशत, 45 से 60 वर्ष तक के लोग 10.3 प्रतिशत, 60 से 75 वर्ष तक के लोग 33.1 प्रतिशत और 75 वर्ष से अधिक लोग 42.2 प्रतिशत रहे हैं।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts