अमेरिका में कोरोना: एक दिन में 80 हजार नए केस मिलने से हड़कंप

अमेरिका में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लौट आई है और यह लोगों को फिर से दहशत में डाल दिया है। अमेरिका में कोरोना वायरस ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और एक दिन में 80 हजार नए पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में शुक्रवार को एक दिन में करीब 80 हजार कोरोना वायरस के नए केस सामने आए। गुरुवार रात 8.30 बजे से शुक्रवार रात 8.30 बजे के बीच के आंकड़ों में अमेरिका में कोविड-19 के 79,963 के नए केस दर्ज किए गए। 

कोरोना का यह आंकड़ा इसलिए भी डराता है क्योंकि अब तक अमेरिका में एक दिन में इतने मामले नहीं आए थे। जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है, तब से सबसे अधिक आंकड़ा है। इससे अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 8.5 मिलियन हो गई है। अमेरिका में कोरोना का दूसरा प्रकोप ऐसे वक्त में आया है, जब वहां 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं।

इधर, दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के तेजी से बढ़ने से संक्रमितों की संख्या 4.17 करोड़ से अधिक हो गई है और इससे मरने वालों का आंकड़ा 11.37 लाख के पर पहुंच गया। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 4.17 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 11.37 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।

इस महामारी से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमण से अब तक 2.23 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमितों की संख्या 85 लाख को पार कर गई है। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 54,366 नये मामले सामने आये और संक्रमितों की कुल संख्या 77,61,312 हो गई। इसी अवधि में 73,979 लोगों ने कोरोना को मात दी और इसे मिलाकर देश में अब तक 69,48,497 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 20,303 घटकर 6,95,509 हो गये हैं। इस दौरान 690 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई और इस संख्या को मिलाकर इस महामारी से अब तक 1,17,306 लोगों की जान जा चुकी है।

ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 53.23 लाख से अधिक हो गयी है जबकि करीब 1.55 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 14.53 लाख से अधिक हो गई है और 25,072 लोगों ने जान गंवाई है।अजेर्ंटीना में कोविड-19 से अब तक 10.53 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 27,519 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस प्राण घातक वायरस की चपेट में अब तक 1०.26 लाख से ज्यादा लोग आए हैं तथा 34,521 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस में इसकी चपेट में अब तक 10.41 लाख लोग आए हैं तथा 34,075 लोगों की मृत्यु हुई है।

कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 9.81 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 29,464 लोगों ने जान गंवाई है।  पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इस वायरस से अब तक 8.74 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 33,875 लोगों की मौत हो चुकी है।

मेक्सिको में कोरोना से अब तक 8.67 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 87,415 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 7.92 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44,248 लोगों की मौत हुई है। दक्षिण अफ्रीका में 7.08 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 18,741 लोगों की मृत्यु हुई है। ईरान में इस महामारी से 5.45 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुये हैं और 31,346 लोगों की मौत हो चुकी है।
चिली में कोरोना से 4.95 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 13,719 लोगों की मौत हुई है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा वायरस से 4.49 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 36,832 लोगों की मौत हुई है।

इराक में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4.38 लाख से पार हो गयी है और 10,418 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में अब तक इस वायरस की चपेट में 3.97 लाख से अधिक लोग आए हैं तथा 9,911 लोगों की मौत हुई है।  बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 3.93 लाख से अधिक हो गई है और 5,723 लोगों की मौत हो चुकी है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 3.73 लाख से अधिक हो गयी है तथा 12,857 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस से कोरोना में अब तक 3.62 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 6,747 लोगों की मौत हुई है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts