मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन के बाद आज (बुधवार) विभागों का बंटवारा हो गया। कोरोना संकट के बीच नरोत्तम मिश्रा को दोहरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मिश्रा राज्य के गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे। कमल पटेल मध्य प्रदेश के नए कृषि मंत्री होंगे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने कहा कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए जो प्रमुखता से जरूरी थे उन विभागों के कार्यभार को मंत्रियों को सौंपा है। #MPFightsCorona pic.twitter.com/sNqi1V1B81
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) April 22, 2020
तुलसी सिलावट को जल संसाधन विभाग दिया गया है। वहीं, गोविंद सिंह राजपूत को खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और मीना सिंह को आदिवासी कल्याण मंत्री बनाया गया है।
इससे पहले मंगलवार को नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंह, तुलसी सिलावत और गोविंद सिंह राजपूत ने मंत्री पद की शपथ ली थी। राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन में आयोजित सादे समारोह में शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों को शपथ दिलाई थी।
मेरे मंत्रिमंडल में साथ जुड़ने के लिए साथी @drnarottammisra जी, @tulsi_silawat जी, @KamalPatelBJP जी, @GSRajput_18 जी, सुश्री मीना सिंह जी को हार्दिक बधाई। हम सब साथ मिलकर मध्यप्रदेश की प्रगति, विकास और जनकल्याण के ध्येय को प्राप्त करेंगे। pic.twitter.com/opRcnf289b
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 21, 2020
मंत्रिमंडल के गठन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा था कि अभी कैबिनेट छोटी रखी गई है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिर से कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने पर शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके साथ ही वे कोरोना के कारण उपजे हालातों से लगातार जूझ रहे हैं। मंत्रिमंडल गठन को लेकर पिछले लगभग एक सप्ताह से कवायद तेज हो गई थी।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।