दिल्ली में कोरोना: ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड-एक दिन-5673 नए मामले और 40 की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का तेजी से बढ़ना जारी है। राष्ट्रीय राजधानी में आज आए मामलों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बुधवार को यहां कुल 5673 नए मामले दर्ज हुए, एक दिन में अब तक सर्वाधिक हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण कुल 40 लोगों की मौत भी हुई है।

बुधवार शाम को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 5673 नए मामलों के साथ अब कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 70 हजार 014 हो गई है। वहीं आज कुल 4128 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों की संख्या अब 3 लाख 32 हजार 240 तक पहुंच गई है। दिल्ली में अब तक कोरोना महामरी की चपेट में आकर कुल 6396 लोगों की मौत हो चुकी है।

रोज बढ़ रहे मामलों के साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी अब 29 हजार 378 तक पहुंच गई है। इसमें से 16 हजार 822 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। बाकी के मरीजों का इलाज दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। अभी भी 16 हजार से अधिक बेड कोविड मरीजों के लिए खाली हैं। कंटेनमेंट जोन की बात करें तो अब दिल्ली में इनकी संख्या बढ़कर 3047 हो गई है।

राष्ट्रीय राजधानी में आज कुल 60 हजार 571 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई। इसमें से 17 हजार 284 सैंपल्स आरटीपीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट के माध्यम से जांचे गए और बाकी के नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से हुई। दिल्ली में अभी तक कुल 45 लाख 16 हजार 600 कोरोना सैंपल्स की जांच हो चुकी है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts