यूरोप में कोरोना वायरस महामारी से 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। आधिकारिक सूत्रों के आंकड़ों के आधार पर एएफपी की गणना के मुताबिक इस वायरस के घोषित 399,381 मामलों में से कुल 25,037 लोगों की मौत हुई है। यूरोप अब एक ऐसा महाद्वीप बन गया है जहां कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। दुनियाभर में इस वायरस से सबसे अधिक इटली और स्पेन प्रभावित हुए हैं।
इटली में इस वायरस से 10,779 मरीजों की मौत हुई है और 97,689 लोग संक्रमित हैं। वहां कोरोना वायरस के पहले मरीज की मौत फरवरी के आखिर में हुई थी। वहां अबतक 13,030 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्पेन में पिछले चौबीस घंटे में 812 लोगों की मौत होने के साथ ही इस रोग के चलते अबतक 7,340 मरीजों की जान जा चुकी है। देश में इस बीमारी के 85,195 मामले सामने आ चुके हैं।
Israeli PM, family test negative for coronavirus
Read @ANI story | https://t.co/yVsiptvuqe pic.twitter.com/8kd2C1HKxD
— ANI Digital (@ani_digital) March 30, 2020
वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार (30 मर्च) को 34,610 हो गई तथा इससे संक्रमण के कुल मामले 727,080 हो गए। एएफपी ने आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर अंतरराष्ट्रीय समयानुसार ग्यारह बजे यह आंकड़ा तैयार किया। इस बीमारी से जितने लोगों की मौत हुई है उनमें से दो तिहाई यूरोप के हैं।
Essential health services must not stop even amidst COVID-19 crisis: WHO
Read @ANI Story l https://t.co/4yMdOjEbNh pic.twitter.com/S7wy1alOPm— ANI Digital (@ani_digital) March 30, 2020
चीन में दिसंबर में कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद 183 देशों और क्षेत्रों में इस वायरस से संक्रमण के कुल 727,080 मामले सामने आए हैं जिनमें से 142,300 स्वस्थ हो गए। एएफपी ने राष्ट्रीय प्राधिकारों एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन से प्राप्त सूचना के आधार पर ये आंकड़े तैयार किए हैं, लेकिन ये वास्तविक संक्रमण के कुल मामलों का संभवत: महज एक हिस्सा प्रदर्शित करते हैं। कई देश बस उन्हीं मामलों का परीक्षण कर रहे हैं जिनमें अस्पताल में भर्ती की जरूरत होती है।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।