कोरोना वायरस संक्रमण से यूरोप में मरने वाले लोगों की संख्या एक लाख के आंकड़े को शनिवार को पार कर गई। यह पूरे विश्व की कुल मरने वालों की संख्या का करीब दो तिहाई हिस्सा है। कोविड-19 से मरने वाले लोगों से जुड़ी समाचार एजेंसी एएफपी की तालिका में यह दावा किया गया है।
„In many countries people fear for their lives and economic existence during the corona crisis… According to a ranking, Germany is currently the safest and most stable country in Europe and even the second safest in the world… USA: No. 70.“ https://t.co/hyJegqSQoe
— Henning Stein MD (@fine1102) April 14, 2020
दुनिया भर में अब तक कोविड-19 महामारी से 1,57,163 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इस वायरस से बुरी तरह से प्रभावित यूरोप में संक्रमण के कुल 1,136,672 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 1,00,501 लोगों की मौत हो चुकी है। आइये जानते हैं इस महामारी से कहां पर कितनी मौत हुई है:
स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 20 हजार पहुंची
स्पेन में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या शनिवार को 20 हजार पहुंच गई, जबकि संक्रमण के मामले 1,90,000 से अधिक हो गये। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महामारी के कारण अब तक 20 हजार 43 लोगों की मौत हो गई है और पिछले 24 घंटे में स्पेन में 565 लोग मारे गए हैं। संक्रमण के लगभग 4,500 नए मामले सामने आये हैं। देश में 74,000 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।
स्पेन से ज्यादा मौतें केवल अमेरिका और इटली में हुई है। स्पेन कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों में शामिल है। इस हफ्ते, स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा था कि क्षेत्रीय प्रशासनों द्वारा वायरस से हुई मौतों और संक्रमण के मामले को लेकर दिए गए आंकड़ों में विसंगतियां पायी गई। केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय प्रशासनों को अधिक सटीक डेटा देने और समान मापदंडों का उपयोग करने का आदेश दिया है।
"Like 9/11 on steroids". Corona apps may play an important role in an exit strategy, but we in Europe mustn't lose our freedoms & liberties! Yes to time limited measures to reduce the impact of COVID-19, no to a surveillance society in the EU.#IAmEuropeanhttps://t.co/BQDU9OzeIe
— Guy Verhofstadt (@guyverhofstadt) April 14, 2020
फ्रांस में मरने वालों की संख्या 19 हजार के पार
फ्रांस में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 642 और मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों और नर्सिंग होम में यह मौतें हुईं। हालांकि, अस्पतालों में कोरोना वायरस मरीजों की कुल संख्या में गिरावट देखी गई। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस से अस्पतालों में 364 मरीजों की जबकि नर्सिंग होम में 278 लोगों की मौत के साथ ही देश में मृतकों की संख्या 19,323 तक जा पहुंची।
ब्रिटेन में एक दिन में 888 की मौत
ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से और 888 लोगों की मौत होने के साथ ही शनिवार को देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,464 हो गयी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्रिटेन के सामुदायिक सचिव रॉबर्ट जेनरिक ने कहा कि देश भर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 460,437 नमूने की जांच की जा चुकी है। इनमें 114,217 लोग संक्रमित पाए गए जबकि 17,759 मरीज अस्पताल में हैं।
जेनरिक ने कहा, ” यह सही है कि ब्रिटिश जनता को अपनी कड़ी मेहनत और धैर्य का फल मिल रहा है और संक्रमण की दर में गिरावट आ रही है लेकिन मृतकों की संख्या को लेकर गंभीर होने की जरूरत है। यह इस समय उपायों को जारी रखने और इनका अनुसरण करने की जरूरत पर गौर करने की पुष्टि करता है।”
वहीं, कोविड-19 के संकट से निपटने के लिए मंत्री ने पूरे देश के स्थानीय परिषदों को 1.6 अरब पौंड नकद की मदद मुहैया कराने की घोषणा की। जेनरिक ने कहा, ” आज हम संकट के समय में दबाव का सामना कर रहे परिषदों की मदद के लिए 1.6 अरब पौंड का नया वित्तपोषण मुहैया करवा रहे हैं।”
Macron on abandoning freedoms to tackle Corona: “Some countries are making that choice in Europe,” he says in apparent allusion to Hungary/Orban. “We can’t accept that. You can’t abandon your fundamental DNA on the grounds that there is a health crisis.” https://t.co/cGcxMvPNQf
— Valerie Hopkins (@VALERIEin140) April 16, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।