पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोनो वायरस के सबसे अधिक 386 नए मामले सामने आए हैं। जिससे अब देश में कुल 1,637 मामले हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपनी ब्रीफिंग में जानकारी दी कि वर्तमान में कोरोना से मरने वालों की संख्या 38 है। वहीं 132 लोग बीमारी से ठीक भी हो गए हैं। वहीं संक्रमितों की संख्या कल के मुकाबले बढ़ी है। इसका बड़ा कारण निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में 2000 लोगों का जमावड़ा है। जिसके बारे में प्रशासन को हाल ही में खबर लगी तो उन्हें बाहर निकालकर अस्पतालों में भेजा गई। इसमें से 23 कोरोना से संक्रमित थे।
167 people of Tabligi Jamaat Nizamuddin reached Tughalakabad Quarantine Centre in 5 buses at 2140 hrs y'day. 97 people accommodated in Diesel Shed Training School Hostel Quarantine Centre& 70 were accommodated at RPF Barrack Quarantine Centre: CPRO Northern Railway Deepak Kumar
— ANI (@ANI) April 1, 2020
भारत के अलावा कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर मचा रहा है। विश्व के अधिकांश (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 41355 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 838445 लोग इससे संक्रमित हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और देश में कल कोरोना वायरस के सौ से ज्यादा नये मामले सामने आने के बाद इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1397 हो गई है जबकि तीन और मरीजों की मौत होने की बाद मृतकों का आंकड़ा 35 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना के 1397 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
One more #Coronavirus positive case reported in Buldhana and 14 in Mumbai today. The total number of positive cases in the state increases to 335: Maharashtra Health department PRO pic.twitter.com/tIgAEvC9wz
— ANI (@ANI) April 1, 2020
कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में भी बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और यह आंकड़ा 1397 पर पहुंच गया है। इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से अब तक देशभर में जहां 35 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 123 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल 1397 मामलों में से 1238 केस एक्टिव हैं। देश में कोरोना वायरस से पीड़ित 49 विदेशी भी हैं। महाराष्ट्र जहां 264 मामलों के साथ इस तालिका में टॉप पर है, वहीं केरल में पॉजिटिव केसों की संख्या 254 हो गई है।
A woman, with travel history to Dubai, has tested #COVID19 positive in Gaya, taking total cases to 24 in Bihar. A team has been formed to located 81 Indians &57 foreigners who came in the state after attending Delhi's Tablighi Jammat event: Principal Health Secretary Sanjay Kumar pic.twitter.com/CWvRs5iqID
— ANI (@ANI) April 1, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।