इजरायल दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है जिसने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) पर काफी हद तक काबू पा लिया है, लेकिन इजरायल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 116 नये मामले सामने आए हैं। इससे पहले करीब एक माह पूर्व एक मई को कोरोना संक्रमण के 155 मामले सामने आये थे। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इजरायल में कोरोना संक्रमण के अब तक 17,285 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इस दौरान पांच मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 287 हो गयी है।
देश में इस समय कोरोना के 2,055 सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। कोरोना के 106 मरीज अस्पताल में भतीर् हैं जिनमें से 28 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इजरायल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 62 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। देश में अब तक 14,940 लोग कोविड-19 के संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री यूली एडलस्टीन ने कहा कि देश में कोरोना जांच की संख्या बढ़ायी जायेगी। इसमें गैर-लक्षण वाले मरीजों की भी जांच की जायेगी। इजरायल आने वाले दो महीनों में कोरोना वायरस की जांच क्षमता को 15 हजार प्रति दिन से बढ़ाकर 30 हजार करेगा।
वैक्सीन पर हो रहा शोध
पूरी दुनिया में सौ से ज्यादा और देश में चार से ज्यादा वैक्सीन पर शोध हो रहा है। सबसे पहले वैक्सीन बनानी है जो वायरस का असर कम करे और कम से कम 80 फीसदी लोगों को सुरक्षा दे। पूरी प्रक्रिया में नौ महीने तक का समय लग सकता है।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें