इटली में कोरोना वायरस के कारण बेहद गंभीर स्थिती बनी हुई है। इटली में कोरोना वायरस से अबतक 100 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। चिकित्साकर्मियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
इटली में कोरोना वायरस के कारण बेहद गंभीर स्थिती बनी हुई है। इटली में कोरोना वायरस से अबतक 100 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। चिकित्साकर्मियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। इटली में अब तक कोरोनोवायरस के 139,422 मामलों की पुष्टि हुई है। इन आंकड़ों में 17,669 लोगों की मौत के आंकड़ें भी शामिल हैं। इटली में एक्टिव संक्रमण के कुल 95,262 मामले हो गए हैं। इस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 26,491 हो गई है।
https://twitter.com/UN_Women/status/1247231253499150337
सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, “नए संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई है और 10 मार्च के बाद हर दिन सामने आने वाले मामलों में 880 की संख्या सबसे कम है।” पिछले 24 घंटों में 3,039 मामलों की वृद्धि हुई, जिससे कुल मामले 135,586 हो गए हैं। जिन लोगों का टेस्ट पॉज़ीटिव आया है, उनमें से 28,718 लोगों को अस्पताल के सामान्य वार्ड में, 3,792 लोगों को आईसीयू में और बाकी 61,557 लोगों को घर में आइसोलेशन में रखा गया है।
OMG!!! Italian Billionaire commits suicide by throwing himself from 20th Floor of his tower after his entire family was wiped out by Coronavirus #COVIDー19 #COVID2019 #CoronaVirusUpdate #CoronavirusPandemic #CODVID19 #ItalyCoronavirus #italystaystrong pic.twitter.com/GPLWqOmuzM
— Don Willy….. #Trending (@iam_Donwilly) April 8, 2020
बोरेली ने इसकी भी पुष्टि की कि इटली के अस्पतालों पर अब दबाव कम हो रहा है और खास तौर पर ‘आईसीयू में अब 106 रोगी कम हैं (पिछले दिन की तुलना में)।’ बीते 24 घंटों में 604 कोरोना रोगियों की मौत हो गई है। प्रतिदिन के हिसाब से सोमवार को 636 लोगों की और रविवार को 525 लोगों की जान गई।
प्रेस कांफ्रेंस में कमिशनर के साथ उपस्थित नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट में इंफेक्शियस डिजीज डिपार्टमेंट के निदेशक जिओवान्नी रेज्जा ने पुष्टि की कि ‘आखिरकार ऐसा लग रहा है कि हम नए मामलों में कमी देख रहे हैं।’ ाोरेली ने नेशनल हेल्थ के कर्मचारियों की भी बिना रूके निरंतर सेवा में लगे रहने की तारीफ की। उन्होंने कहा, “मेरा समर्थन चिकित्सीय पेशेवरों के साथ हैं.. जो हम सभी की सुरक्षा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।”
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।