कोरोना वायरस का संक्रमण महाराष्ट्र में भयावह रूप ले चुका है. इसी बीच महाराष्ट्र के जलगांव सिविल अस्पाल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां कोरोना पॉजिटिव 80 साल की महिला की लाश अस्पताल के बाथरूम में मिली है.
These valuables include polished diamonds, pearls, pearl and silver jewellery and were kept in the godown of a logistics company in Hong Kong. These consignments were brought back to Mumbai today and the consignments weigh approx 2340 kg: Enforcement Directorate (ED) https://t.co/O8n4W4qwKd
— ANI (@ANI) June 10, 2020
मुंबई: कोरोना वायरस का संक्रमण महाराष्ट्र में भयावह रूप ले चुका है. इसी बीच महाराष्ट्र के जलगांव सिविल अस्पाल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां कोरोना पॉजिटिव 80 साल की महिला की लाश अस्पताल के बाथरूम में मिली है. जो कि 2 जून से लापता थी. अस्पताल के मुताबिक, एक जून को महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके अगले दिन 2 जून को खबर आती है कि वो महिला लापता हो गई हैं. पुलिस में महिला की मिसिंग रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है. वहीं अब अस्पताल में शव मिलने की खबर के बाद हड़कंप मचा हुआ है
जानकारी के मुताबिक, 80 साल की महिला में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद महाराष्ट्र के जलगांव सिविल अस्पता में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी कोरोना की जांच हुई. एक जून को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई. इसके अगले दिन दो जूम को खबर आई कि महिा लापता हो गई है. इस मामले की मिसिंग कंपलेन दर्ज कराई गई. महिला के परिवार वालों के मुताबिक, बुधवार सुबह 9:30 बजे उन्हें सूचना दी गई कि महिला की लाश उसी के अस्पताल के बाथरूम में मिली है.
जलगांव के डीएम अविना डांगे का कहना है कि यह मामला काफी गंभीर है. यह बड़ी लापरवाही है. अस्पताल के बाथरूम दिन में 2 से 3 बार साफ किए जाते हैं. ऐसे में किसी ने बाथरूम में महिला को किसी ने कैसे नहीं देखा. हम इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करेंगे.
Six persons, including one serving military personnel detained in possession of multiple denominations of fake Indian and foreign currency. Counting of currency & further investigation underway: Crime Branch, Pune #Maharashtra pic.twitter.com/KamjyHelV3
— ANI (@ANI) June 10, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
IDEA TV NEWS:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें