देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में पिछले कुछ दिनों में बेहद तेजी से इजाफा हुआ है। कई दिनों से लगातार रोजाना पांच हजार से ज्यादा मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में 1,12,359 कोरोना वायरस के मरीज मिल चुके हैं।
इसमें से 3435 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 5609 मरीज मिले हैं। दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 11659 पहुंच चुकी है, जिसमें से 194 की मौत हुई है। दुनिया में कोरोना मरीजों की बात करें तो यह 51,38,992 पहुंच गई है। अब तक 3,31,696 लोगों की मौत हुई है। इसमें से 20 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।
Delhi: People gather outside the Rail Reservation Centre of New Delhi Railway Station as reservation counters and Common Service Centers to book train tickets will resume today. pic.twitter.com/V0o2mT6yRr
— ANI (@ANI) May 22, 2020
– भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या इटली-स्पेन से ज्यादा पहुंच गई है। देश में गुरुवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 63,624 हो गई, जबकि इटली में 62,752 और स्पेन में 54,768 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की सूची में भारत पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। पहले स्थान पर अमेरिका है।
– भारत के लिए एक अच्छी खबर यह कि अब तक लगभग 40.32 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी 63,624 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 45,299 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार, 70 प्रतिशत से अधिक मृतक कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थे।
– दिल्ली में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन 500 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए। गुरुवार को एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 571 मामले मिले। यह अभी तक एक दिन में सर्वाधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने का रिकॉर्ड है। दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 11,659 हो गई है। हेल्थ बुलेटिन में 18 और कोरोना पीड़ित मरीजों की मौत दर्ज हुई है। हालांकि, इनकी मौत कब हुई, यह नहीं बताया गया।
#VandeBharatMission: Indian passengers arrived at the airport for the repatriation flight for Delhi from London. pic.twitter.com/LT1Jbc0neq
— ANI (@ANI) May 22, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें