कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में सोमवार सुबह कोरोना मरीजों की संख्या 27 हजार के पार पहुंच गई। वहीं, अब तक 872 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से पिछले 12 घंटे में 46 नई मौत हुई है और 975 नए मामले आए हैं।
Telangana: Police personnel have been deployed and movement of only essential service providers allowed in Malakpet area in Hyderabad, after the area was declared as a #COVID19 hotspot by the district administration. pic.twitter.com/WlBeGhV54m
— ANI (@ANI) April 27, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के 27,892 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में 1396 मामले और 46 मौत हुई हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के आठ हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अब तक राज्य में 8068 केस आए हैं। इसमें 1076 ठीक हो चुके हैं। वहीं, 342 लोगों की मौत हुई है।
India's total number of #Coronavirus positive cases rise to 27,892 (including 20835 active cases, 6185 cured/discharged/migrated and 872 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/4pWA2whFZw
— ANI (@ANI) April 27, 2020
गुजरात में कोरोना वायरस के 3301 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 313 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, 151 की मौत हुई है। दिल्ली में 2918 मरीज हैं, जिसमें से 877 ठीक हो चुके हैं। 54 की जान गई है।
मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या दो हजार के पार है। राज्य में अब तक 2096 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसमें से 302 ठीक हुए हैं। वहीं, 103 की मौत हुई है। राजस्थान में 2185, तमिलनाडु में 1885, उत्तर प्रदेश में 1868, बंगाल में 649, आंध्र प्रदेश में 1097 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसके अलावा बिहार में अब तक 274 लोग कोरोना के मरीज हैं।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।