देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37 हजार 148 नए मामले सामने आए हैं जबकि 587 लोगों की मौत हो गई है
नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37 हजार 148 नए मामले सामने आए हैं जबकि 587 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ दे में कोरोना का कुल आंकड़ा अब 11,55,191 पहुंच गया है, इसमें 4, 02, 529 एक्टिव मामले हैं जबकि 7, 24 578 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 28084 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
बता दें, कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है. कुछ देशों में इसका असर पहले के काफी कम हो गया है तो वहीं कुछ देशों में यह अभी भी जानलेवा बना हुआ है. अब एक नई जानकारी सामने आई है कि कोरोना वायरस का एक और लक्षण सामने आया है. इसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई थी. कोरोना के ताजे लक्षणों में शामिल हुआ है मुंह में रैशेज़ होना. भारत में आईसीएमआर (ICMR) ने आधिकारिक तौर पर इसे तय लक्षणों में शामिल नहीं किया है.
दरअसल कोविड-19 (Covid-19) और सामान्य फ्लू के बीच अंतर करना मुश्किल होता जा रहा है. कोरोना वायरस में भी आम फ्लू की तरह बुखार, सूखी, खांसी और सांस लेने में दिक्कत आदि हैं. वहीं कोरोना के हाल में सामने आए लक्षणों में सर्दी लगना, किसी भी चीज की स्मेल न आना या फिर मुंह में किसी चीज का स्वाद न लगना भी सामने आया.
नया लक्षण आया सामने
स्पेन के डॉक्टरों ने अभ ताजा जानकारी साझा करते हुए कहा कि मुंह में रैशेज होने को कोरोना वायरस के ताजे लक्षणों में शामिल किया गया है. इन डॉक्टरों का कहना है कि बीते कुछ दिनों में इनके पास ऐसे कई कोरोना मरीज पहुंचे हैं जिन्हें माउथ रैशेज की समस्या थी. इस समस्या चिकित्सीय भाषा में एनांथम (Enanthem) कहा जाता है. हाल ही में जामा डर्मेटोलॉजी में 15 जुलाई को प्रकाशित हुई इस स्टडी में बताया गया है कि बीते कुछ समय में जितने भी मरीज कोविड-19 से संक्रमित से पाए गए हैं उनमें से 21 मरीजों के स्किन रैशेज और 21 में से 6 मरीजो के माउथ रैशेज की समस्या थी.
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 37,148 मामले और 587 मौतें रिपोर्ट हुईं।कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,55,191 हो गई है, जिसमें 4,02,529 सक्रिय मामले, 7,24,578 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 28084 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/OdLy5cczsJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें