स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में 29 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां प्रतिदिन 5,000 से कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर धीमी पड़ रही है. राष्ट्रीय पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट देखी जा रही है, वहीं एक्टिव केस (इलाज करा रहे लोगों) का लोड भी कम हो रहा है. देश में एक्टिव केस की संख्या 18.95 लाख हो गई है. मंगलवार को तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 26,513 केस, केरल में 19,760, कर्नाटक में 14,304 और महाराष्ट्र में 14,123 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में 29 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां प्रतिदिन 5,000 से कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं. 28 अप्रैल से 4 मई के बीच देश में 531 ऐसे जिले थे जहां प्रतिदिन 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे थे. ऐसे जिले अब 295 रह गए हैं. संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार के बाद कुछ राज्यों में पाबंदियों में ढील देनी शुरू की है. वहीं देश में अब तक 21.60 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. जिसमें 4.48 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई गई है. ICMR के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि उम्मीद है कि दिसंबर तक देश की पूरी आबादी का वैक्सीनेशन हो जाएगा और साथ ही जुलाई या अगस्त की शुरुआत तक प्रतिदिन 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी.
मिजोरम में कोविड-19 के 235 नए मामले
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 235 नए मामले सामने आए हैं. राज्य सरकार के मुताबिक, संक्रमण के मामलों की कुल संख्या अब 12,634 है, जिसमें 3,243 एक्टिव केस हैं. राज्य में 9,347 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और अब तक 44 लोगों की मौत हुई है.
Indian Medical Association (IMA) says 594 doctors died during the second wave of COVID-19 pic.twitter.com/rbFbwhgL55
— ANI (@ANI) June 2, 2021
तेलंगाना सरकार ने 16 अस्पतालों को कोविड मरीजों का इलाज करने से रोका
तेलंगाना सरकार ने अस्पतालों द्वारा कोविड मरीजों के इलाज में ज्यादा पैसे वसूलने और कुप्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की है. 174 शिकायतों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने 113 अस्पतालों को शो कॉज नोटिस जारी किया है और 16 अस्पतालों को कोविड मरीजों का इलाज करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
Chandigarh: Garv Singh, 16, has raised over Rs 7 lakhs online to purchase oxygen concentrators for helping the needy COVID patients
"I bought a concentrator with my saving of Rs 50,000, then I started a fundraiser & bought 13 concentrators. I give it to the needy,"he said y'day pic.twitter.com/lGon5rCNfk
— ANI (@ANI) June 2, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें