देश मे कोरोना का आहाकार 33 हजार एक दिन में मिले 606 लोगो की मौत भी
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी बहुत तेजी से फैलती जा रही है. दिनों दिन कोविड-19 संक्रमण के रिकॉर्डतोड़ नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भी अब तक भारत में कोविड-19 के रिकॉर्ड करीब 33 हजार नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के नजदीक पहुंच गया है. जबकि 24 घंटे में 606 लोगों की मौत के साथ ही अब तक मरने वालों संख्या 25 हजार के करीब पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक ही दिन में अब तक सबसे ज्यादा 32,695 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 606 और मरीजों की मौत हो गई है. देश में अब इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 9,68,876 पहुंच गई है. जिनमें से 3,31,146 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा अब तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 24,915 मरीजों की जान चली गई है.
हालांकि राहत वाली बात यह है कि अब तक 6,12,815 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. केंद्र सरकार के मुताबिक, कोरोना वायरस के रोगियों के बीच रिकवरी दर बढ़कर 63.24 फीसदी हो गई है. वहीं रिकवरी दर और मृत्यु दर का अनुपात अब क्रमश: 96.09 फीसदी और 3.91 फीसदी है.
Highest single day spike of 32,695 #COVID19 cases and 606 deaths reported in the last 24 hours in India.
Total positive cases stand at 9,68,876 including 3,31,146 active cases, 6,12,815 cured/discharged/migrated and 24,915 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/nuYhpfMQtz
— ANI (@ANI) July 16, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें