देश में इस वक्त कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 46 हजार 711 हो गई है। इन मामलों में से 31,967 एक्टिव केस हैं।
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में इस वक्त कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 46 हजार 711 हो गई है। इन मामलों में से 31,967 एक्टिव केस हैं, 1583 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 हजार 160 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं।
राजस्थान में आज #COVID19 के 97 नए मामले सामने आए हैं और 12 मौतें हुई हैं, मौत के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है। कुल मामलों की संख्या 3158 है, अब तक ठीक/छुट्टी मिलने वाले लोगों की संख्या1120 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/WJCt4KXC6O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2020
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय की नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना पीड़ितो का रिकवरी रेट अब 27.41 % हो गया है। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए शादी के कार्यों में 50 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है, इसके साथ-साथ मृतक के अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है।
Total number of #COVID19 positive cases in India rises to 46,711 including 31,967 active cases, 1,583 deaths, 13,160 cured/discharged and 1 migrated: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/xbeWihMr6H
— ANI (@ANI) May 5, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अचानक मौत का आंकड़ा बढ़ा है। पश्चिम बंगाल में जहां सोमवार तक 61 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, वहीं अब वहां मरने वालों का आंकड़ा 133 तक पहुंच गया है। लव अग्रवाल ने कहा था कि राज्यों को मामलों की संख्या और घातक घटनाओं के बारे में समय पर रिपोर्ट करना चाहिए ताकि मामलों का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके।
महाराष्ट्र अभी भी कोरोना मामलों की संख्या में शीर्ष पर बना हुआ है, जहां 14,541 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद गुजरात 5,804 और दिल्ली 4,898 मामलों के साथ दूसरे व तीसरे नंबर पर है। अन्य राज्य, जहां कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई है, उनमें मध्य प्रदेश (3,046), तमिलनाडु (3,550), राजस्थान (3,061) और उत्तर प्रदेश (2,859) शामिल हैं।
इसके अलावा आंध्र प्रदेश (1,717), पंजाब (1,233), तेलंगाना (1,085) और पश्चिम बंगाल (1,259) मामलों के साथ ऐसे राज्य हैं, जहां संख्या एक हजार को पार कर चुकी है। बिहार (529), हरियाणा (517), जम्मू एवं कश्मीर (726), कर्नाटक (659), केरल (500), ओडिशा (170), चंडीगढ़ (102) और झारखंड में (115) मामले सामने आ चुके हैं।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।