देश मे कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले बढ़कर पांच लाख से ज्यादा हो गए हैं। वहीं इस बीमारी से मरनेवालों की तादाद 15 हजार से अधिक हो गई है, जबकि करीब 2 लाख 90 हजार लोग स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार (26 जून) सुबह देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,90,401 थी। शाम में जैसे ही राज्यों से कोरोना रिपोर्ट आने शुरू हुए यह आंकड़ा पांच लाख के पार पहुंच गया। अकेले महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5024 नए मामले सामने आए हैं और 175 मौतें दर्ज की गईं हैस जिससे राज्य में महामारी के कारण अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 7,106 पहुंच चुकी है।
Chandigarh: Shopkeepers say sale of Chinese goods has gone down after Galwan Valley clash which claimed lives of 20 soldiers. A shopkeeper in Patel market says,"Ppl are not buying Chinese products now.We're also planning not to sell Chinese items once our existing stock is sold." pic.twitter.com/AVG51pJjlN
— ANI (@ANI) June 26, 2020
तमिलनाडु में शुक्रवार (26 जून) को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 3,645 नए मामले आए। राज्य में संक्रमितों की संख्या 74,662 हो गई है, जबकि 46 और मरीजों की मौत के साथ 957 लोग दम तोड़ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि अब तक संक्रमण के एक दिन में आए सबसे अधिक मामलों में चेन्नई में 1956 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई। चेन्नई में संक्रमित लोगों की संख्या 49,690 हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में संक्रमण के 32,305 मामले हैं और 1358 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक 41,357 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।
मध्य प्रदेश में 203, तो गुजरात में 580 नए मामले
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 203 नए मामले सामने आए हैं और 4 मौतें हुई हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 12,798 हो गई है और कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 2,448 है। कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 546 है। वहीं, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 580 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 30,158 हो गई है, जिसमें 22,038 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले और 1,772 मौतें शामिल हैं।
पंजाब में 188 नए मामले, तो कर्नाटक में 445 नए केस
पंजाब में शुक्रवार (26 जून) को कोरोना वायरस के 188 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,957 हो गई है। कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 122 है। दूसरी ओर, कर्नाटक में आज कोरोना वायरस के 445 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 11,005 हो गई है जिसमें 6,916 डिस्चार्ज हो चुके मामले, 3,905 सक्रिय मामले और 180 मौतें शामिल हैं।
हरियाणा में अब तक 211 की मौत, केरल में 150 नए मामले
हरियाणा में आज कोरोना वायरस के 421 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 12,884 हो गई है जिसमें 4,657 सक्रिय मामले शामिल हैं। अब तक 211 मरीज़ों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। वहीं, केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 150 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,846 है। राज्य में कोविड-19 हॉटस्पॉट की संख्या 114 है।
Jharkhand Government extends lockdown till July 31. pic.twitter.com/5jr82JlZ1T
— ANI (@ANI) June 26, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें