देश में कोरोना वायरस के मामलों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है, जिससे चिंता बढ़ने लगी है। कई राज्यों से रोज हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में सबसे ज्यादा नए मामले और नई मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 236657 कोरोना के मरीज हैं। इसमें से सक्रिय मरीजों की संख्या 115942 है। वहीं, 114073 लोग ठीक हो चुके हैं। कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 6642 हो गई है।
Karnataka: Conductor of a bus en route State bank to Shaktinagar in Mangaluru was seen working wearing personal protective equipment.
State Government had allowed resumption of bus services in the state during the fourth phase of #COVID19 lockdown.. pic.twitter.com/watrdEi2Ww
— ANI (@ANI) June 6, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक सबसे ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। राज्य में 80229 कोविड-19 मरीज मिले हैं, जिसमें से 42224 सक्रिय मरीज हैं और इलाज चल रहा है। वहीं, 35156 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसके अलावा 2849 लोगों की मौत हुई है।
तमिलनाडु में भी कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या काफी अधिक है। यहां 28694 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 12700 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा 15762 लोग ठीक हुए हैं और 232 की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो 26334 मरीज हैं। इसमें 15311 लोग सक्रिय मरीज हैं। वहीं, 10315 लोग ठीक हुए हैं और 708 लोगों की मौत हुई है।
आंध्र प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 4303 है। असम में 2153, बिहार में 4596, चंडीगढ़ में 304, छत्तीसगढ़ में 879 मरीज हैं। इसके अलावा गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 19094 पहुंच गई है। हरियाणा में 3597 मरीज हैं। जम्मू कश्मीर भी संक्रमण से अछूता नहीं है। यहां 3324 कुल मरीज हैं। उत्तर प्रदेश की बात करें तो दस हजार के पास मरीजों की संख्या पहुंच गई है। राज्य में 9733 मामलों में से 3828 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा 257 लोगों की जान गई है।
Sale of tickets commenced at 5 pm yesterday for select destinations in USA, Canada, United Kingdom & Europe under Phase-3 of #VandeBharatMission. Our website experienced 6-7 times more activity & over 22,000 seats have been sold till 8 am: Air India pic.twitter.com/u5YGl7RwTf
— ANI (@ANI) June 6, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
IDEA TV NEWS:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें