देश में कोरोना: संजय दत्त ने लॉकडाउन को किया सपोर्ट

देश में कोरोना वायरस के चलते तीसरी बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है। हाल ही में केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि देश में 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा। इसके कारण काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री बंद हो गई है। इस स्थिति में न तो फिल्में रिलीज हो रही हैं न तो शूटिंग की जा रही है। बॉलीवुड सेलेब्स भी लॉकडाउन के कारण अपने-अपने घरों में बंद हो गए हैं। लॉकडाउन की बार-बार बढ़ती अवधि पर एक्टर संजय दत्त ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

डीएनए के अनुसार संजय दत्त ने कहा, ‘कोरोना वायरस से कई चीजें प्रभावित हुई हैं, लेकिन सभी की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन बहुत जरूरी है। मैं ईमानदारी से महसूस करता हूं कि प्राथमिक चीज हर किसी की भलाई पर ध्यान केंद्रित करना है और पहले हमारे दर्शकों की सुरक्षा है बाद में मनोरंजन। इससे कई बड़े प्रोजेक्ट्स में देरी हो सकती हैं, लेकिन देश की भलाई के लिए ऐसा करना भी जरूरी था।’

उन्होंने आगे कहा कि अभी सभी तरह की शूटिंग बंद है लेकिन लेकिन मैं दर्शकों के लिए कई शानदार प्रोजेक्ट्स लाने पर विचार कर रहा है। इसमें कई शानदार किरदार भी हैं, जो मैं निभाने वाला हूं। संजय ने नरगिस फाउंडेशन के बारे में बताते हुए कहा कि इस दौरान सभी लोग ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें हम भी सहायता कर रहे हैं। यह सुनिश्चित करें कि कोई भूखा न सोए। महज 600 रुपए के योगदान से एक परिवार को खाना खिलाया जा सकता है। इस दौरान हमें एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts