केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अबतक देश के कुल 70756 कोरोना वायरस मामलों में 22454 लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, लेकिन 2293 लोगों की जान भी गई है
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 3600 से ज्यादा नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 70756 हो गया है। सोमवार सुबह 9 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 9 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 3604 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोग भी 1500 से ज्यादा हैं।
#USA: कुछ ही समय में 300 से अधिक भारतीय 'स्पेशल फ्लाइट' के द्वारा शिकागो से मुंबई के लिए रवाना होंगी। ये फ्लाइट कल सुबह मुंबई में पहुंचेगी और फिर चेन्नई पहुंचेगी। pic.twitter.com/r4cCNtmAQK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अबतक देश के कुल 70756 कोरोना वायरस मामलों में 22454 लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, लेकिन 2293 लोगों की जान भी गई है, यानि मंगलवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 46008 दर्ज किए गए हैं।
देश के कुल कोरोना वायरस मामलों में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से हैं, देशभर में जितने केस आए हैं उसका लगभग एक तिहाई हिस्सा अकेले महाराष्ट्र का ही है। महाराष्ट्र में अबतक 23401 कोरोना वयारस मामले सामने आ चुके हैं और वहां पर इस वायरस की वजह से अबतक 868 लोगों की जान गई है। हालांकि महाराष्ट्र में 4786 लोग ठीक भी हुए हैं।
कोरोना वायरस के ज्यादा मामलों में महाराष्ट्र के बाद गुजरात का स्थान है जहां पर अबतक कुल 8541 मामले सामने आ चुके हैं और 513 लोगों की जान गई है। इसके बाद तमिलनाडू में 8002, दिल्ली में 7233, राजस्थान में 3988, मध्य प्रदेश में 3785 और उत्तर प्रदेश में 3573 कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं।
देश में पिछले 24 घंटों में 3,604 #COVID19 मामले सामने आए हैं। देश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 70,756 हो गई है,इसमें 46,008 सक्रिय मामले, 22454 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट मामले और 2,293 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/pzAgF2h1oX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2020
दुनियाभर में कोरोना वायरस के अबतक 42.55 लाख से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं और 2.87 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है। हालांकि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को हराकर 15.27 लाख लोग ठीक भी हुए हैं। दुनियाभर में अबतक आए कुल कोरोना वायरस मामलों में सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं जहां पर अबतक 13.85 लाख केस दर्ज किए गए हैं और 81 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
भारतीय रेल पूरे एहतियात के साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ये ट्रेन चालने जा रही।ट्रेनों और स्टेशनों में सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।बिना लक्षण व्यक्ति और कंफर्म टिकट वाले लोग ही यात्रा कर सकेंगे।किसी को वेटलिस्टेड टिकट जारी नहीं की जाएगी: रेलवे कार्यकारी निदेशक आरडी बाजपेयी pic.twitter.com/j4fOog9O22
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।