दुनिया में कोरोना: ब्रिटेन के पीएम जॉनसन को अस्पताल से छुट्टी मिली

वॉशिंगटन. कोरोनावायरस से दुनियाभर में 17 लाख 83 हजार 948 लोग संक्रमित हैं। एक लाख आठ हजार 959 की मौत हो चुकी है। चार लाख चार हजार 939 संक्रमित अब स्वस्थ हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल से रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। देश में मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार हो गया। वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, महामारी से निपटने के लिए अमेरिकी सरकार ने पहली बार सभी 50 राज्यों में आपदा घोषित कर दी है। व्योमिंग अंतिम राज्य था, जिसे शनिवार को आपदा घोषणापत्र दिया गया। यहां कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। अमेरिकी युद्ध पोत थियोडोर रूजवेल्ट (टीआर)  के 4,800 सदस्यों में 550 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

ईस्टर के मौके पर रविवार को पोप फ्रांसिस ने कोरोनावायरस का भी जिक्र किया। कहा, “दुनिया को इस डर के आगे झुकने की जरूरत नहीं है। आज बहुत सारे ईसाई चर्च जाने के बजाए अपने घरों में ही प्रार्थना कर रहे हैं। कई चर्चों में होने वाली प्रार्थना को लोग यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं।”

कोरोनावायरस : सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देश

देशकितने संक्रमितकितनी मौतेंकितने ठीक हुए
अमेरिका5 लाख 33 हजार 11520 हजार 58030 हजार 502
स्पेन1 लाख 63 हजार 02716 हजार 60659 हजार 109
इटली1 लाख 52 हजार 27119 हजार 46832 हजार 534
फ्रांस1 लाख 29 हजार 65413 हजार 83226 हजार 391
जर्मनी1 लाख 25 हजार 4522,87157 हजार 400
चीन82 हजार 0523,33977हजार 575
ब्रिटेन84 हजार 99110 हजार 616344
ईरान70 हजार 0294,35741 हजार 947
तुर्की52 हजार 1671,1012,965
बेल्जियम28 हजार 0183,3465,986

स्रोत: https://www.worldometers.info/coronavirus/

ब्रिटेन : जॉनसन को छुट्टी
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल से रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। उनके ऑफिस से जारी बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री की सेहत में सुधार जारी है। मेडिकल टीम ने उन्हें फौरन काम पर न लौटने की सलाह दी है। जॉनसन ने हॉस्पिटल के स्टाफ का शुक्रिया अदा किया है।” जॉनसन को 27 मार्च को पॉजिटिव पाया गया था। 10 दिन तक वो आईसोलेशन में रहे। सेहत में सुधार न होने के बाद उन्हें पिछले रविवार को लंदन के सबसे बड़े अस्पताल सेंट थॉमस रिसर्च सेंटर में एडमिट कराया गया था। शुक्रवार देर रात वो आईसीयू से वॉर्ड में शिफ्ट किए गए।

  • कुछ दिनों पहले एयरक्राफ्ट कैरियर पर कोरोनावायरस का मामला उजागर करने वाले कैप्टन को हटा दिया गया था
  • अमेरिका में पांच लाख 33 हजार 135 लोग संक्रमित हैं, जबकि 20 हजार 580 की मौत हो चुकी है
  • दुनियाभर में 17 लाख 79 हजार लोग संक्रमित हैं, जबकि चार लाख से ज्यादा ठीक हो चुके हैं

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts