कोरोना दुनिया में: अमेरिका और कैरिबियन देशों में मौतों का आंकड़ा 1 लाख के पार

वॉशिंगटन. दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 93 लाख 59 हजार 372 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 50 लाख 46 हजार 272 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं, 4 लाख 79 हजार 879 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, लैटिन अमेरिकी और कैरेबियन देशों में 1 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं, संक्रमण का 20 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इनमें ब्राजील में सबसे ज्यादा 52 हजार लोगों की जान गई है और 11.51 लाख लोग संक्रमित हुए हैं।

देशकितने संक्रमितकितनी मौतेंकितने ठीक हुए
अमेरिका24,24,1681,23,47510,20,403
ब्राजील11,51,47952,7716,13,345
रूस5,99,7058,3593,56,429
भारत4,56,11514,4832,58,574
ब्रिटेन3,06,21042,927उपलब्ध नहीं
स्पेन2,93,83228,325उपलब्ध नहीं
पेरू2,60,8108,4041,48,437
चिली2,50,7674,5052,10,570
इटली2,38,83334,6751,84,585
ईरान2,09,9709,8631,69,160

10 देश जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

ये आंकड़े https://www.worldometers.info/coronavirus/ से लिए गए हैं।

अमेरिका: 2 करोड़ से ज्यादा टेस्टिंग हुई

अमेरिकी टॉप हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. एंथनी फौसी ने मंगलवार को देश में संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका जताई। देश के कई राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं। अमेरिका के अन्य चार हेल्थ एक्सपर्ट ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को कभी भी टेस्टिंग कम करने की सलाह नहीं दी थी। ओक्लाहोमा में रैली में ट्रम्प ने कहा था कि उन्हें कम टेस्टिंग की सलाह दी गई थी। वहीं, फौसी ने कहा कि सच्चाई यह है कि देश में ज्यादा टेस्टिंग हो रही है। यहां अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts