कोरोना दुनिया मे: 25 लाख के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या-1.70 लाख मौत

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 42,000 को पार गई.

फ्रांस चौथा ऐसा देश बन गया है जहां 20 हजार से ज्यादा लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं.

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2,481,026 पहुंच गई है. अबतक इस जानलेवा महामारी से 170,423 लोगों की मौत हुई है. वेबसाइट वल्डोमीटर के मुताबिक अमेरिका में 792,759, स्पेन में 200,210, इटली में 181,228, फ्रांस में 155,383 मामले सामने आए हैं. अमेरिका में 42,514, स्पेन में 20,852, इटली में 24,114, फ्रांस में 20,265 और चीन में 4,632 लोगों की मौत हुई है.

20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत वाला चौथा देश बना फ्रांस

 

अमेरिका, इटली और स्पेन के बाद फ्रांस चौथा ऐसा देश बन गया है जहां 20 हजार से ज्यादा लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. फ्रांस के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालोमोन ने यह भी कहा कि देश में अब तक कोविड-19 के 20,265 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि, जेरोम ने अस्पतालों और गहन चिकित्सा सेवाओं में आने वाले मरीजों की संख्या में आई कमी पर खुशी जाहिर की. फ्रांस में पिछले 24 घंटों में 547 मौतें हुई हैं जिसमें 444 लोग अस्पताल और 103 नर्सिंग होम में मृत पाए गए. ऐसे में पिछले 24 घंटों में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं. हालांकि सालोमोन ने कहा कि अब इस वायरस की बढ़ोतरी में कमी देखी गई है क्योंकि 5683 मरीजों को हर मुमकिन देखभाल में रखा जा रहा है और ऐसे में सोमवार को ये आंकड़ा 8 अप्रैल के मुकाबले 7148 से नीचे आया.

 

अमेरिका में मरने वालों की संख्या 42,000 के पार पहुंची

 

अमेरिका इस महामारी से अब सबसे अधिक प्रभावित देश है. अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 42,000 को पार गई. अमेरिका में 42,514 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के 792,759 मामले सामने आए हैं. कम से कम 72,389 मरीज स्वस्थ हो गए हैं.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts