कोरोना इंडोनेशिया: में रमज़ान के दौरान टूटी सरकार की गाइडलाइन

इंडोनेशिया के अचे प्रांत में मुसलमान बड़ी संख्या में गुरुवार रात मस्जिद में सामूहिक नमाज़ में शामिल हुए. यह रमज़ान शुरू होने से पहले की नमाज़ थी. हालांकि ज़्यादातर लोगों ने फेस मास्क लगा रखे थे लेकिन सब बहुत ही क़रीब थे.

इन लोगों ने इंडोनेशिया की सरकार की गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया. , ”कोरोना वायरस से डर है लेकिन नमाज़ के लिए निकलने में कोरोना से डर नहीं लगता. सबसे ज़रूरी चीज़ है ख़ुद को साफ़ सुथरा रखना. हम हाथ धो रहे हैं और मास्क भी पहन रहे हैं.”

वाहयुका नाम के एक और नमाज़ी ने कहा कि वो बच्चों के दबाव में मस्जिद आए हैं. उन्होंने कहा, ”मुझे साथ में नमाज़ अदा करने में डर लग रहा है इसलिए मैं लाइन से बिल्कुल दूर हूं.”

अचे में सिया कुअला यूनिवर्सिटी में समाज विज्ञान के प्रोफ़ेसर मारिनी कृस्टिआनी ने कहा कि यहां के लोगों ने सरकार के दिशा-निर्देशों की तुलना में इस्लामिक समूहों के फतवे का पालन करना ठीक समझा.

अचे इंडोनेशिया का एकमात्र इलाक़ा है जहां इस्लामिक शरिया क़ानून का पालन होता है. इस इलाक़े में अब भी कोड़े से मारने की सज़ा कायम है. इसी मंगलवार को इस्लामिक क़ानून के उल्लंघन में छह लोगों को कोड़े मारे गए थे.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    One Thought to “कोरोना इंडोनेशिया: में रमज़ान के दौरान टूटी सरकार की गाइडलाइन”

    Leave a Comment

    Related posts