कोरोना लोकडाउन: जियो और फेसबुक में सबसे बडी डील फेसबुक ने जियो में 9.99 की हिस्सेदारी ख़रीदी…

दुनियाभर में फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facbook ने भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio में 9.99 फीसदी हिस्सा 43, 574 करोड़ रुपये में खरीदा है.

नई दिल्ली. अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) ने भारत के डिजिटल मार्केट में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने के लिए रिलायंस के साथ बड़ी डील की है. फेसबुक ने उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डिजिटल ऑपरेशन रिलायंस जियो (Reliance Jio) में 5.7 बिलियन यानी 43,574 करोड़ रुपये का निवेश किया है. फेसबुक ने बुधवार को इसका ऐलान किया.

Facebook ने Jio में खरीदी 9.99 फीसदी हिस्सेदारी- फेसबुक की वेबसाइट के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facbook ने भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस Jio में 9.99 फीसदी हिस्सा 43, 574 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस डील के साथ ही फेसबुक रिलायंस जियो की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर कंपनी बन चुकी है.

फेसबुक ने कहा, ‘यह निवेश भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. Jio ने भारत में जो बड़े बदलाव लाए हैं, उससे हम भी उत्साहित हुए हैं. चार साल से भी कम समय में रिलायंस Jio 388 मिलियन से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लेकर आया है. ये इनोवेशन और नए एंटरप्राइज़ेस को बढ़ावा दे रहा है. लोगों को नए तरीकों से जोड़ रहा है. इसलिए हम जियो के जरिए भारत में पहले से ज्यादा लोगों के साथ जुड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts