भारत में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 12 हजार पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 12380 हो गई है, वहीं मृतकों का आंकड़ा भी 414 पहुंच चुका है। इससे पहले बुधवार को देश में संक्रमण के 1,000 से ज्यादा मामले सामने आए थे। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन का दूसरा चरण देश में लागू है।
A total of 650,000 kits, including Rapid Antibody Tests and RNA Extraction Kits have been despatched early today from Guangzhou Airport to India: Vikram Misri, Ambassador of India to China (file pic) #Coronavirus pic.twitter.com/JVq6QUatFL
— ANI (@ANI) April 16, 2020
40 दिनों के लॉकडाउन की अवधि तीन मई को खत्म होगी। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर तीन मई तक करने की घोषणा की थी। वहीं दुनियाभर में कोरोना की बात करें तो इसके पॉजिटिव केसों की संख्या 20 लाख से अधिक हो गई है। कोविड-19 महामारी से अमेरिका में आज 2600 रिकॉर्ड मौतें दर्ज की गईं। अब तक इस देश में 28 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
आगरा में 19 और #Coronavirus पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिले में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 167 है: आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/xdDqm5prvz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2020
–महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कुल 3398 पॉजिटिव केस कोरोना वायरस के मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 2916 केस एक्टिव हैं और 295 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 187 लोगों की जान जा चुकी है।
-दिल्ली: दिल्ली में लगातार कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 1650 मामलों में 1578 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 32 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 40 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
Delhi: Passes of people being checked upon their entry at Azadpur Sabzi Mandi. The sale of vegetables & fruits is being done here from 6 am-11am & 2 pm-6pm. Odd-Even rule has to be followed by traders according to their shed numbers to maintain social distancing. #COVID19 pic.twitter.com/K8UpL4c4I2
— ANI (@ANI) April 16, 2020
– देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 12380 हुई, अब तक इस संक्रमण से 414 लोगों की मौत
-इंदौर में 15 अप्रैल को 159 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 597 हो गई है।
-राजस्थान में कोरोना संक्रमित दो महिला की मौत हो गई। एक महिला की उम्र 65 साल तो दूसरी की 70 साल थी।
कोरोना वायरस : इंदौर में मृतकों की संख्या 39 हुई
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में दो और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस महामारी से जिले में मरने वालों की तादाद बढ़कर 39 हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बताया कि मोटापे की शिकार 95 वर्षीय महिला ने मंगलवार को दम तोड़ा, जबकि 63 वर्षीय पुरुष की मौत बुधवार को हुई। दोनों मरीज शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती थे। उन्होंने बताया कि 42 नये मामले मिलने के बाद जिले में कोविड-19 के कुल मरीजों की तादाद 544 से बढ़कर 586 हो गयी है।
भारत में #Coronavirus पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,380 हो गई है (इसमें10,477 सक्रिय मामले, 1489 ठीक / डिस्चार्ज / विस्थापित और 414 मौतें शामिल): स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/AFYfFfV6qq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।