कोरोना: एक और मरीज ने दम तोड़ा पश्चिम बंगाल में

पश्चिम बंगाल में खतरनाकर वायरस कोरोना से एक और मौत की खबर सोमवार को सामने आई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एक शख्स जो संभावित कोरोना का मरीज था उसने दिल का दौरा पड़ने के चलते दम तोड़ दिया। वह अपने परिवार के साथ इटली से लौटा था।

कोलकाता के आमरी अस्पताल ने कहा- 57 वर्ष के एक मरीज को साल्ट लेक यूनिट में भर्ती कराया गया था, जिसने आज दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पद आखिरी सांस ली। उसका सैंपल 20 और 21 मार्च को एनआईसीईडी और एसएसकेएम अस्पताल भेजा गया था और उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई थी।

घरेलू उड़ानों पर रोक

उधर, देशभर में लागातार कोरोना के नए मामले आने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से सोमवार-मंगलवार की आधी रात से घरेलू उड़ानों के ऑपरेशंस पर रोक का ऐलान किया गया है। हालांकि, यह रोक कार्गो फ्लाइट्स पर नहीं लगाई गई है।

अब तक कोरोना से देश में आठ मौत

चीन के वुहान से दुनिया के तकरीबन सभी देशों में फैल चुके कोरोना वायरस का कहर भारत में भी लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 415 पहुंच गई है। पिछले दो दिनों में कोरोना के 137 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, मरने वालों की भी संख्या चार से बढ़कर आठ हो गई है। रविवार को मौत का नया मामला महाराष्ट्र, बिहार और गुजरात से सामने आया है। महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या दो हो गई है। अब तक दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और पश्चिम बंगाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 24 अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे गई है।

19 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन

19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा की गई है। वहीं, 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन की स्थिति है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार (23 मार्च) को नियमित प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी दी।

तमिलनाडु में मंगलवार (24 मार्च) शाम 6 बजे से 31 मार्च तक धारा-144 की घोषणा। सिर्फ आवश्यक सेवाएं ही जारी रहेंगी। तेलंगाना में कोविड-19 के तीन पॉजिटिव केस मिलने के बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या 30 हो गई है। वहीं, आंध्रप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 पहुंच चुकी है।  कर्नाटक में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 27 हो गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलु ने यह जानकारी दी।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts